तेल अवीवः ईरान की ओर से 1 अक्टूबर को इजरायल के तेल अवीव पर किए गए ताबड़तोड़ मिसाइल हमले में कितना नुकसान हुआ और कुल कितनी मौतें हुईं, इसको लेकर पहली बार इजरायली विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी किया है। इज़रायल के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता एलेक्स गैंडलर का कहना है, "ईरान और आईआरजीसी ने कल इज़राइल पर 180 से अधिक रॉकेट (मिसाइलें) दागे गए। अधिकांश रॉकेटों को हमारी वायु रक्षा प्रणाली और हमारे गठबंधन के सदस्यों द्वारा रोक दिया गया।" इस दौरान इजरायल में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।
एलेक्स ने कहा कि इज़रायल की रक्षा करना और क्षेत्र में स्थिरता लाना हमारा मकसद है। ईरान से निपटने के लिए हमारे पास रणनीतिक लक्ष्य हैं। इज़रायल ईरान के सभी प्रतिनिधियों को हराने के लिए काम कर रहा है, चाहे वह हिजबुल्लाह हो, हमास हो, हूती हों या अन्य... हमारी समझ यह है कि ईरान ने इजराइल के खिलाफ एक वैश्विक मोर्चा खोल दिया है। हमारी प्रतिक्रिया ईरान के गढ़ से बफर और उन देशों (प्रॉक्सी वाले) को मुक्त करने की होगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को तेल अवीव पर हुए ईरानी हमले में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और किसी को कोई चोट नहीं आई है, न ही किसी की मौत हुई है। एलेक्स ने कहा कि यह हमारी क्षमताओं के कारण है। इजरायली वायु रक्षा प्रणाली और हमारा गठबंधन जो ईरान को हराने में मदद कर रहा है।
ईरान ने किया था 200 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला
ईरान ने मंगलवार की रात इजरायल के तेल अवीव शहर पर एक साथ 200 से ज्यादा बैलिस्टिक और सुपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया था। इस दौरान ईरान ने इजरायल के मोसाद हेड क्वॉर्टर समेत इजरायली सेना के बेस समेत कई अहम ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया था। ईरान के हमलों को देखकर लग रहा था कि इजरायल में काफी जान-माल का नुकसान हुआ होगा। मगर अब इजरायली विदेश मंत्रालय ने बताया है कि ईरान के हमले से उसे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें
इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के हेड क्वॉर्टर समेत 150 ठिकानों को उड़ाया, कई आतंकी ढेर