Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पापुआ न्यू गिनी में भीषण हत्याकांड, आपसी लड़ाई में मारे गए 53 से ज्यादा लोग

पापुआ न्यू गिनी में भीषण हत्याकांड, आपसी लड़ाई में मारे गए 53 से ज्यादा लोग

पापुआ न्यू गिनी की जनसंख्या 1980 के बाद से दोगुनी से अधिक हो गई है, जिससे भूमि और संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है और आदिवासी प्रतिद्वंद्विता गहरी हो रही है। यह हत्याकांड इसी आपसी लड़ाई का एक नमूना भर है।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published on: February 19, 2024 7:21 IST
papua new guinea- India TV Hindi
Image Source : TWITTER पापुआ न्यू गिनी के इसी इलाके में हुआ हत्याकांड

पापुआ न्यू गिनी में एक बार फिर से भीषण हिंसा छिड़ गई है। पुलिस ने बताया कि देश के आदिवासी इलाके में हुई हिंसा में 53 लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मौतें लंबे समय से चली आ रही हिंसा का परिणाम हैं और हाल-फिलहाल में हुई मौतों में सरवाधिक हैं।

राजधानी से 600 किमी दूर हुआ कांड  

स्थानीय पुलिस आयुक्त डेविड मैनिंग ने बताया कि अधिकारियों और सैनिकों ने 53 लोगों के शव बरामद कर लिये हैं। उन्होंने कहा कि वे राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में वाबाग शहर के पास मारे गए हैं। मौतों की सटीक परिस्थितियां तुरंत स्पष्ट नहीं थीं, लेकिन पुलिस ने कहा कि इलाके में भारी गोलीबारी की खबरें थीं।

दो आदिवासी समुदायों के बीच हुई झड़प

इस घटना को सिकिन और काकिन आदिवासियों के बीच संघर्ष से जुड़ा माना जाता है। पुलिस को घटनास्थल से वीडियो और तस्वीरें भी मिली हैं। बता दें कि पापुआ न्यू गिनी में हाईलैंड कबीले सदियों से एक-दूसरे से लड़ते रहे हैं, लेकिन स्वचालित हथियारों की आमद ने झड़पों को और अधिक घातक बना दिया है और हिंसा को बढ़ा दिया है।

इलाके में तैनात थे 100 सैनिक 

पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने हिंसा को नियंत्रित करने के लिए दमन, मध्यस्थता, माफी और कई अन्य रणनीतियों की कोशिश की है, लेकिन बहुत कम सफलता मिली है। सेना ने क्षेत्र में लगभग 100 सैनिकों को तैनात किया था, लेकिन उनका प्रभाव सीमित था और सुरक्षा सेवाओं की संख्या कम और बंदूकें कम थीं।

यहां अक्सर होती रहती है झड़प

हत्याएं अक्सर दूरदराज के समुदायों में होती हैं, जहां कबीले के लोग पिछले हमलों का बदला लेने के लिए घात लगाकर हमला करते हैं। अतीत में गर्भवती महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को निशाना बनाया गया है। इस इलाके में होने वाले मर्डर बेहद ही हिंसक होते हैं। इस दौरान पीड़ितों को छुरी से काट देते हैं। शव को छत-विक्षत करके छोड़ देते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement