Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इजरायली हमले में मारा गया हिजबुल्लाह का बटालियन कमांडर अहमद अदनान, IAF ने जारी किया VIDEO

इजरायली हमले में मारा गया हिजबुल्लाह का बटालियन कमांडर अहमद अदनान, IAF ने जारी किया VIDEO

इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के बटालियन कमांडर अहमद अदनान को एक हवाई हमले में ढेर कर दिया है। इजरायलकी वायुसेना ने हमले का एक वीडियो जारी करके यह जानकारी दी है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 27, 2025 19:04 IST, Updated : Mar 27, 2025 19:04 IST
दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमले की तस्वीर।
Image Source : IAF दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमले की तस्वीर।

तेल-अवीवः इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर बमों की बरसात कर दी है। इजरायली एयरफोर्स के डिवीजन 91 के निर्देशन में वायु सेना के एक विमान ने बुधवार को रात भर दक्षिणी लेबनान पर हमला किया। आईएएफ ने इस हमले में जिजाह में हिजबुल्लाह का बड़ा आतंकवादी अहमद अदनान को मार गिराया। अदनान हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के "राडवान फोर्स" में एक बटालियन कमांडर था।

इजरायली सेना ने इस आतंकी को मारने का एक वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है, जिसमें एक बड़े धमाके में आतंकी के लक्षित ठिकाने पर वायुसेना को हमला करते दिखाया गया है। इजरायली वायुसेना के अनुसार मारे गए आतंकवादी ने इज़रायल राज्य और आईडीएफ बलों व उसके नागरिकों के खिलाफ़ कई आतंकवादी साजिशों को रचने में न सिर्फ शामिल रहा, बल्कि उन्हें अंजाम भी दिया। हाल के महीनों में, अहमद अदनान ने इज़रायल के घरेलू मोर्चे के खिलाफ़ आतंकवादी साजिशों को बढ़ावा देना जारी रखा था, जिससे इज़रायल और उसके नागरिकों के लिए ख़तरा पैदा हो रहा था।

आईडीएफ ने कहा-किस साजिशकर्ता को नहीं बख्शेंगे

आईडीएफ ने कहा कि इज़रायल राज्य के नागरिकों के लिए किसी भी ख़तरे को दूर करने के लिए कार्रवाई करना जारी रखेंगे। सेना ने कहा कि इजरायल के खिलाफ साजिश रचने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। इजरायल के इस हमले के बाद यमन से देश के कई इलाकों में दो मिसाइलों से हमला किया गया, जिसे आईडीएफ ने विफल कर दिया। हमले से पहले ही इजरायल में एयरस्ट्राइक के सायरन बज रहे थे।यमन से दागी गई दोनों मिसाइलों को देश की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया गया। 

क्यों शुरू हुआ इजरायल-हिजबुल्लाह में युद्ध

हिजबुल्लाह ने इजरायल द्वारा गाजा पर हमास के खिलाफ जवाबी हमले के खिलाफ पंगा ले लिया था। गाजा में हमास के समर्थन और गाजा पट्टा में हमलों के खिलाफ उसने इजरायल पर रॉकेट और मिसाइलें दागनी शुरू कर दी। इसके बाद इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के अहम ठिकानों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। लेबनान में हवाई और जमीनी युद्ध में इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के टॉप लीडर हसन नसरल्लाह और सफीद्दीन समेत अन्य को मार गिराया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement