
तेल-अवीवः इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर बमों की बरसात कर दी है। इजरायली एयरफोर्स के डिवीजन 91 के निर्देशन में वायु सेना के एक विमान ने बुधवार को रात भर दक्षिणी लेबनान पर हमला किया। आईएएफ ने इस हमले में जिजाह में हिजबुल्लाह का बड़ा आतंकवादी अहमद अदनान को मार गिराया। अदनान हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के "राडवान फोर्स" में एक बटालियन कमांडर था।
इजरायली सेना ने इस आतंकी को मारने का एक वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है, जिसमें एक बड़े धमाके में आतंकी के लक्षित ठिकाने पर वायुसेना को हमला करते दिखाया गया है। इजरायली वायुसेना के अनुसार मारे गए आतंकवादी ने इज़रायल राज्य और आईडीएफ बलों व उसके नागरिकों के खिलाफ़ कई आतंकवादी साजिशों को रचने में न सिर्फ शामिल रहा, बल्कि उन्हें अंजाम भी दिया। हाल के महीनों में, अहमद अदनान ने इज़रायल के घरेलू मोर्चे के खिलाफ़ आतंकवादी साजिशों को बढ़ावा देना जारी रखा था, जिससे इज़रायल और उसके नागरिकों के लिए ख़तरा पैदा हो रहा था।
आईडीएफ ने कहा-किस साजिशकर्ता को नहीं बख्शेंगे
आईडीएफ ने कहा कि इज़रायल राज्य के नागरिकों के लिए किसी भी ख़तरे को दूर करने के लिए कार्रवाई करना जारी रखेंगे। सेना ने कहा कि इजरायल के खिलाफ साजिश रचने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। इजरायल के इस हमले के बाद यमन से देश के कई इलाकों में दो मिसाइलों से हमला किया गया, जिसे आईडीएफ ने विफल कर दिया। हमले से पहले ही इजरायल में एयरस्ट्राइक के सायरन बज रहे थे।यमन से दागी गई दोनों मिसाइलों को देश की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया गया।
क्यों शुरू हुआ इजरायल-हिजबुल्लाह में युद्ध
हिजबुल्लाह ने इजरायल द्वारा गाजा पर हमास के खिलाफ जवाबी हमले के खिलाफ पंगा ले लिया था। गाजा में हमास के समर्थन और गाजा पट्टा में हमलों के खिलाफ उसने इजरायल पर रॉकेट और मिसाइलें दागनी शुरू कर दी। इसके बाद इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के अहम ठिकानों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। लेबनान में हवाई और जमीनी युद्ध में इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के टॉप लीडर हसन नसरल्लाह और सफीद्दीन समेत अन्य को मार गिराया।