Thursday, April 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. नेतन्याहू की धमकी के बाद सहमा हमास, 5 और इजरायली बंधकों को किया रिहा

नेतन्याहू की धमकी के बाद सहमा हमास, 5 और इजरायली बंधकों को किया रिहा

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की धमकी के बाद हमास ने 5 और इजरायली बंधकों को शनिवार को रिहा कर दिया है। 2 दिन पहले हमास ने 4 इजरायली बंधकों के शव लौटाए थे। इससे इजरायल हमास से खफा हो गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 22, 2025 16:22 IST, Updated : Feb 22, 2025 19:27 IST
हमास ने 2 इजरायली बंधकों को किया रिहा।
Image Source : PTI हमास ने 2 इजरायली बंधकों को किया रिहा।

रफह (गाजा पट्टी): इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम के तहत शनिवार को छह इजरायली बंधकों में से 5 को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है। गाजा में दो अलग-अलग समारोहों में सैकड़ों फलस्तीनियों के सामने नकाबपोश, सशस्त्र हमास लड़ाकों द्वारा मंच पर लाकर पांचों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया। मध्य शहर नुसेरात में, तीन इजराइली युवाओं ओमर वेंकर्ट, ओमर शेम टोव को रेड क्रॉस के वाहनों में बिठाया गया जो इजरायल के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले दिन में दक्षिणी गाजा शहर राफा में दो अन्य बंधकों को रिहा कर दिया गया था। दो बंधकों ताल शोहम (40) और एवेरा मेंगिस्टू (39) को नकाबपोश और हथियारबंद हमास लड़ाके मंच पर लाए और उसके बाद उन्हें रेड क्रॉस की एम्बुलेंस में बैठा दिया गया। इसके बाद एम्बुलेंस इजराइल में एक नजदीकी क्रॉसिंग की ओर बढ़ गई। छठे बंधक, हिशाम अल-सईद (36) को भी शनिवार को रिहा किया जाना है। 

इजरायल और हमास के बीच बंधकों और कैदियों की रिहाई ऐसे वक्त में हो रही है जब हमास के चरम पंथियों ने अगवा किए गए दो छोटे बच्चों की मां शिरी बिबास के बजाए किसी और का शव सौंप दिया था और इसे लेकर फिलस्तीन खफा है। हमास ने दो बेटों के शवों के साथ महिला का जो शव सौंपा था वह फिलस्तीन की किसी महिला का था, बच्चों की मां शिरी बिबास का नहीं।

नेतन्याहू ने दी है हमास को धमकी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे समझौते का "क्रूर और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन" करार दिया था और बदला लेने का प्रण किया है वहीं हमास ने कहा कि यह एक गलती थी। शनिवार को रिहा किये जा रहे छह बंधक, संघर्षविराम के प्रथम चरण के तहत रिहा किये जाने वाले अंतिम जीवित व्यक्ति हैं। इथियोपियाई-इजराइली मेंगिस्टू को 2014 में गाजा में बंदी बनाया गया था। मेंगिस्टू के परिवार ने रिहाई पर गीत गाए। उत्तरी इजराइली गांव माले त्ज़्विया के शोहम अपनी पत्नी के परिवार से मिलने किबुत्ज़ बेरी गए थे तभी सात अक्टूबर 2023 को हमास के चरमपंथियों ने वहां हमला कर दिया था। (एपी)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement