Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. दुनिया में बजा प्रधानमंत्री मोदी का डंका, अब ये दो राष्ट्र देंगे अपना 'सर्वोच्च सम्मान'

दुनिया में बजा प्रधानमंत्री मोदी का डंका, अब ये दो राष्ट्र देंगे अपना 'सर्वोच्च सम्मान'

भारत देश और इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। अब गयाना और बारबाडोस ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान देने का ऐलान किया है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Subhash Kumar Published : Nov 20, 2024 11:46 IST, Updated : Nov 20, 2024 12:04 IST
गयाना पहुंचे पीएम मोदी।
Image Source : X (@NARENDRAMODI) गयाना पहुंचे पीएम मोदी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान समय में दुनिया के सबसे पॉपुलर नेताओं में से एक हैं। पीएम मोदी फिलहाल तीन देशों की यात्रा पर हैं। पहले उन्होंने नाइजीरिया की यात्रा की। इसके बाद वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर गए। वहीं, यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी बुधवार को गयाना पहुंचे हैं। अब गयाना और बारबाडोस दोनों ही देशों ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है।

कौन से अवार्ड मिलेंगे?

गयाना और बारबाडोस ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े अवार्ड पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, गयाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार "द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस" प्रदान करेगा। वहीं, बारबाडोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित मानद ''ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस'' से सम्मानित करेगा।

क्यों अहम है गयाना की यात्रा?

50 साल से अधिक समय में यह पहला मौका है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने गयाना की यात्रा की है। आपको बता दें कि गयाना में बड़ी संख्या में भारतीय मूल की आबादी रहती है। इनकी संख्या  3,20,000 के करीब है। पीएम मोदी जब हवाई अड्डे पर पहुंचे तब गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली अपने 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों के साथ उनके स्वागत के लिए खड़े थे। पीएम मोदी 21 नवंबर तक गयाना में रहेंगे और यहां के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ दोनों देशों के बीच अनूठे संबंधों को रणनीतिक दिशा देने पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी को अब तक कितने सम्मान?

इससे कुछ दिन पहले पहले डोमिनिका ने भी पीएम मोदी के लिए अपने सर्वोच्च पुरस्कार "डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर" की घोषणा की थी। आपको बता दें कि पीएम मोदी को अन्य देशों से मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या अब तक 19 पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- Brazil G20 Summit: पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बानीज के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, देखें VIDEO

इजरायली हमले के बाद भी नहीं रुके ईरान के कदम, परमाणु हथियार तैयार करने के करीब पहुंचा तेहरान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement