Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Morbi Bridge Collapse: रूस से लेकर अमेरिका तक, मोरबी पुल हादसे पर दुनिया ने जताया दुख, क्या बोले वर्ल्ड लीडर्स

Morbi Bridge Collapse: रूस से लेकर अमेरिका तक, मोरबी पुल हादसे पर दुनिया ने जताया दुख, क्या बोले वर्ल्ड लीडर्स

Gujarat Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। इस घटना पर दुनिया के तमाम देशों की तरफ से शोक जताया गया है। पुल पर अधिक क्षमता में लोग जमा थे, उसी दौरान यह टूट गया।

Written By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Published : Nov 01, 2022 7:08 IST, Updated : Nov 01, 2022 12:55 IST
गुजरात को मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा
Image Source : AP गुजरात को मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा

Gujarat Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें मरने वालों की संख्या अभी तक 134 हो गई है। घटना में 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जबकि करीब 180 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। भारत में हुए इस दर्दनाक हादसे पर दुनिया के तमाम देशों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के प्रधानमंत्री याइर लापिड ने मच्छू नदी पर बने केबल पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राजधानी गांधीनगर से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित मोरबी में मच्छू नदी पर बना यह पुल एक सदी से भी अधिक समय पुराना है। मरम्मत और नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आम जन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया। 

रूस- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार को क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति का कार्यालय) वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में, पुतिन ने कहा, ‘माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें।’ रूस की एक समाचार एजेंसी ‘टीएएसएस’ के मुताबिक, पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों और दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्ति किया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।  

अमेरिका- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी पुल टूटने से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। बाइडेन ने एक बयान में कहा, ‘आज, हमारा दिल भारत के साथ है। जिल और मैं गुजरात के लोगों के शोक में उनके साथ हैं और उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने पुल टूटने के चलते अपने प्रियजनों को खो दिया। अमेरिका और भारत अपरिहार्य साझेदार हैं, हमारे नागरिकों के बीच गहरे संबंध हैं। इस कठिन घड़ी में हम भारतीयों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।’

इजरायल- शोक संदेश में इजरायल के प्रधानमंत्री लापिड ने कहा कि गुजरात में कल हुए पुल हादसे के बाद इजरायल के लोगों की संवादनाएं और प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवदेनाए। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

श्रीलंका- राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए संदेश में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि पुल गिरने के दुखद हादसे से वह ‘सदमे में और दुखी हैं।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘श्रीलंका की सरकार और जनता सहित मैं भारत सरकार और भारत की जनता के प्रति, खासतौर से जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने और राहत एवं बचाव कार्य सफलपूर्वक पूरा होने की कामना करता हूं।’

नेपाल- नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी शहर में एक पुल टूटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सोमवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। देउबा ने ट्वीट किया कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘हम कीमती जिंदगियों को गंवाने पर भारत की सरकार तथा लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के प्रति हैं।’

सऊदी अरब- सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर शोक जताया है। बयान में कहा गया है, 'भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात में एक सस्पेंशन पुल के गिरने के कारण कई लोगों की मौत हुई है। इस हादसे को लेकर विदेश मंत्रालय मित्र देश भारत के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।'

चीन- पुल टूटने की घटना पर सवाल के जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने बीजिंग में कहा, ‘जो हुआ, हमने उसपर संज्ञान लिया है और लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों और दुर्घटना में घायल लोगों के साथ हैं।’ पोलैंड के विदेश मंत्री, भूटान के प्रधानमंत्री, दक्षिण कोरिया आदि ने भी मोरबी पुल हादसे पर शोक जताया है। 

सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।  

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement