गाजा पट्टीः गाजा के कमल अदवान अस्पताल पर इजरायली सेना के कब्जे की खबर सामने आ रही है। अस्पताल के निदेशक का दावा है कि इजरायली सैनिकों ने अस्पताल को जबरन खाली करवा लिया है। यह अस्पताल उत्तर गाजा पट्टी में अंतिम शेष चिकित्सा सुविधाओं में से एक बताया जा रहा है। कमल अदवान अस्पताल के निदेशक ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने शुक्रवार को कुछ चिकित्सा कर्मचारियों को अस्पताल खाली करने का आदेश दिया और कुछ को हिरासत में ले लिया। बाद में अस्पताल सुविधाओं के कई हिस्सों में आग लगा दी।
इज़रायल लंबे समय से कहता रहा है कि कमाल अदवान हमास का गढ़ है, जहां आतंकवादी सक्रिय रहे हैं। आईडीएफ ने एक बयान में कहा, "इजरायली सैनिक क्षेत्र में लक्षित अभियान चला रहे हैं, जबकि इसमें शामिल नहीं हुए नागरिकों, मरीजों और चिकित्सा कर्मियों को नुकसान कम हो रहा है।" एक अलग बयान में आईडीएफ ने स्वीकार किया कि "अस्पताल के अंदर एक खाली इमारत में छोटी सी आग लगी है जो नियंत्रण में है।" मगर सेना ने आईडीएफ की गोलीबारी के कारण आग लगने के दावे को पूरी तरह से खारिज किया है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का अलग दावा
इजरायली सेना के जवाब में शुक्रवार को गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अस्पताल के अंदर आग अभी भी धधक रही है। कमल अदवान अस्पताल गाजा के उत्तर में अंतिम कार्यशील चिकित्सा सुविधाओं में से एक है, जो महीनों से इजरायल के हवाई और जमीनी हमले के अधीन है। अस्पताल के निदेशक हुसाम अबू सफिया ने कहा, शुक्रवार को आईडीएफ ने पूरे मेडिकल स्टाफ और विस्थापित लोगों को निकाल लिया। इसके बाद अस्पताल के सभी ऑपरेटिंग विभागों को जलाना" शुरू कर दिया, जबकि लोग अंदर ही रहे। (इनपुट-वाशिंगटन पोस्ट)
यह भी पढ़ें
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग का बड़ा कदम, श्रद्धांजलि के लिए विशेष पहल
ट्रंप सरकार के नामित NSA वाल्ट्ज से मिले जयशंकर, इन मुद्दों पर हुई बात