Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. गाजा के कमल अदवान अस्पताल पर इजरायली सेना का कब्जा, निदेशक ने कहा-IDF ने जबरन खाली कराया

गाजा के कमल अदवान अस्पताल पर इजरायली सेना का कब्जा, निदेशक ने कहा-IDF ने जबरन खाली कराया

गाजा के कमल अदवान अस्पताल के निदेशक का दावा है कि इजरायली सेना ने इस चिकित्सालय को अपने कब्जे में ले लिया है। इतना ही नहीं आईडीएफ सैनिकों ने चिकित्सालय के कई कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है और अस्पताल को खाली करवा लिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 28, 2024 14:34 IST, Updated : Dec 28, 2024 14:34 IST
प्रतीकात्मक फोटो।
Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो।

गाजा पट्टीः गाजा के कमल अदवान अस्पताल पर इजरायली सेना के कब्जे की खबर सामने आ रही है। अस्पताल के निदेशक का दावा है कि इजरायली सैनिकों ने अस्पताल को जबरन खाली करवा लिया है। यह अस्पताल उत्तर गाजा पट्टी में अंतिम शेष चिकित्सा सुविधाओं में से एक बताया जा रहा है। कमल अदवान अस्पताल के निदेशक ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने शुक्रवार को कुछ चिकित्सा कर्मचारियों को अस्पताल खाली करने का आदेश दिया और कुछ को हिरासत में ले लिया। बाद में अस्पताल सुविधाओं के कई हिस्सों में आग लगा दी। 

इज़रायल लंबे समय से कहता रहा है कि कमाल अदवान हमास का गढ़ है, जहां आतंकवादी सक्रिय रहे हैं। आईडीएफ ने एक बयान में कहा, "इजरायली सैनिक क्षेत्र में लक्षित अभियान चला रहे हैं, जबकि इसमें शामिल नहीं हुए नागरिकों, मरीजों और चिकित्सा कर्मियों को नुकसान कम हो रहा है।" एक अलग बयान में आईडीएफ ने स्वीकार किया कि "अस्पताल के अंदर एक खाली इमारत में छोटी सी आग लगी है जो नियंत्रण में है।" मगर सेना ने आईडीएफ की गोलीबारी के कारण आग लगने के दावे को पूरी तरह से खारिज किया है। 

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का अलग दावा

इजरायली सेना के जवाब में शुक्रवार को गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अस्पताल के अंदर आग अभी भी धधक रही है। कमल अदवान अस्पताल गाजा के उत्तर में अंतिम कार्यशील चिकित्सा सुविधाओं में से एक है, जो महीनों से इजरायल के हवाई और जमीनी हमले के अधीन है। अस्पताल के निदेशक हुसाम अबू सफिया ने कहा, शुक्रवार को आईडीएफ ने पूरे मेडिकल स्टाफ और विस्थापित लोगों को निकाल लिया। इसके बाद अस्पताल के सभी ऑपरेटिंग विभागों को जलाना" शुरू कर दिया, जबकि लोग अंदर ही रहे। (इनपुट-वाशिंगटन पोस्ट)

यह भी पढ़ें

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग का बड़ा कदम, श्रद्धांजलि के लिए विशेष पहल


ट्रंप सरकार के नामित NSA वाल्ट्ज से मिले जयशंकर, इन मुद्दों पर हुई बात
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement