Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Gaza Ceasefire: 2 हफ्ते पहले ही इजरायल और हमास ने कर ली बंधकों और कैदियों की अदला-बदली, जानें अब आगे क्या?

Gaza Ceasefire: 2 हफ्ते पहले ही इजरायल और हमास ने कर ली बंधकों और कैदियों की अदला-बदली, जानें अब आगे क्या?

इजरायल और हमास ने 2 हफ्ते पहले ही कैदियों और बंधकों की अदला-बदली को पूरी कर लिया है। अगले 3 दिन में गाजा युद्ध विराम लागू हुए 1 माह का समय पूरा हो जाएगा। इजरायल और हमास ने 19 जनवरी से युद्ध विराम समझौता लागू किया था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 16, 2025 12:15 IST, Updated : Feb 16, 2025 12:15 IST
प्रतीकात्मक फोटो।
Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो।

खान यूनिस (गाजा पट्टी): इजरायल और हमास ने शनिवार को बंधकों और सैकड़ों फिलस्तीनी कैदियों की छठी अदला-बदली पूरी कर ली। नाजुक दौर में फंसा गाजा युद्धविराम के प्रारंभिक चरण में केवल दो सप्ताह शेष रह गए हैं। इजरायल ने राहत व्यक्त की क्योंकि तीन बंधक--अर्जेटीनियाई-इजराइली आयर हॉर्न (46), अमेरिकी इजराइली सागुई डेकेल चेन(36) और रूसी इजराइली अलेक्जेंडर ट्रोफानोव (29) उन बंधकों से अच्छी स्थिति में नजर आये जिन्हें एक सप्ताह पहले रिहा किया गया।

हालांकि एक सप्ताह पहले रिहा किये गये बंधक कमजोर नजर आ रहे थे। परिवार से फिर से मिलने से पहले, ट्रोफानोव को बताया गया कि उनके पिता की सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले में मौत हो गयी थी। चेन पहली बार अपनी सबसे छोटी बेटी से मिलने के लिए तैयार थे। हॉर्न का भाई, ईटन अब भी बंधक है। दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास चरमपंथियों ने शनिवार को तीन इजरायली पुरुष बंधकों को रिहा करने से पहले भीड़ के समक्ष उनकी परेड कराई गई। खान यूनिस में बाद में उन्हें रेडक्रॉस को सौंप दिया गया। बाद में 369 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया।

4 हफ्ते पहले लागू हुआ था युद्ध विराम

लगभग चार सप्ताह पहले लागू हुआ युद्धविराम हाल के दिनों में तनावपूर्ण विवाद के कारण जोखिम में पड़ गया था, जिससे लड़ाई फिर से शुरू होने का खतरा पैदा हो गया था। उधर, 20 लाख से अधिक फलस्तीनियों को गाजा से हटाकर क्षेत्र में अन्यत्र बसाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद प्रस्ताव से युद्धविराम के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे। लेकिन हमास ने बृहस्पतिवार को कहा कि मिस्र और कतर के अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद वह और बंधकों की रिहाई की दिशा में आगे बढ़ेगा। रिहा किए गए (फलस्तीनी) कैदियों का पश्चिमी तट के बेइतुनिया में उनके रिश्तेदारों एवं समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

कितने बंधकों और कैदियों की हुई अदला-बदली

गत 19 जनवरी को युद्धविराम लागू होने के बाद से हमास और इजरायल के बीच बंधकों और कैदियों की यह छठी अदला-बदली है। शनिवार से पहले, युद्ध विराम के पहले चरण के दौरान 21 बंधकों और 730 से अधिक फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था। फलस्तीनी कैदियों में 36 ऐसे हैं जो घातक हमलों के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। सात अक्टूबर को हमले के दौरान अगवा किये गये 251 में से 73 अब भी गाजा में हैं जबकि करीब आधे के बारे में समझा जा रहा है कि उनकी मौत हो गयी। अब भी जो लोग बंधक हैं वे सभी पुरूष हैं और उनमें इजराइली सैनिक भी हैं। (एपी)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement