Tuesday, February 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Gaza Ceasefire: इजरायल और थाईलैंड के 8 बंधकों को हमास करेगा रिहा, बदले में छूटेंगे सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदी

Gaza Ceasefire: इजरायल और थाईलैंड के 8 बंधकों को हमास करेगा रिहा, बदले में छूटेंगे सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदी

हमास बृहस्पतिवार को इजरायल और थाईलैंड के कुल 8 बंधकों को रिहा करेगा। इसमें इजरायल के 3 और थाईलैंड के 5 बंधक शामिल हैं। बदले में इजरायल 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को आजाद करेगा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 30, 2025 7:09 IST, Updated : Jan 30, 2025 7:09 IST
मुक्त होने के बाद अपने परिजनों से मिलते बंधक (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : AP मुक्त होने के बाद अपने परिजनों से मिलते बंधक (प्रतीकात्मक फोटो)

येरूशलम: इजरायल और गाजा के बीच शुरू हुए युद्ध विराम के बीच आज हमास 3 इजरायली समेत कुल 8 बंधकों की रिहाई करेगा।  इजरायल के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि हमास बृहस्पतिवार को होने वाली बंधकों की रिहाई के तहत दो महिलाओं और 80 वर्षीय एक पुरुष समेत तीन इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा। इसके अतिरिक्त थाइलैंड के भी पांच बंधकों को रिहा करेगा। इस प्रकार हमास आज कुल 8 बंधकों की रिहाई करेगा। बदले में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायल भी आजाद करेगा।

बंधकों की रिहाई का यह सिलसिला 19 जनवरी को इजरायल हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम लागू होने के बाद से ही जारी है। अधिकारी ने बताया कि आज हमास की ओर से रिहा किए जाने वाले बंधकों में इजरायल की महिलाएं अर्बेल येहूद (29) और अगम बर्गर (19) और एक पुरुष जिसका नाम गादी मोजेस (80) है, शामिल हैं।

जवाब में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदी होंगे आजाद

हमास इजरायल के अलावा थाईलैंड के भी 5 नागरिकों की रिहाई करेगा। हालांकि अधिकारी ने रिहा किये जाने वाले थाइलैंड के नागरिकों के नाम नहीं बताये। यह रिहाई इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम का हिस्सा है, जिसके तहत फिलस्तीनी क्षेत्र में बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों और इजरायल द्वारा पकड़े सैकड़ों फिलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। आज युद्ध विराम का 11 वां दिन है। (एपी)

यह भी पढ़ें

भारत को बदनाम करने की ट्रूडो की साजिश बेनकाब, कनाडा की रिपोर्ट में नहीं मिला निज्जर मामले में कोई सबूत

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement