
गाजा: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम टूटने के बाद से ही इजरायली सेना गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हवाई और जमीनी हमले कर रही है। इस हमले में 3 दिनों में 500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इसी हमले में दुर्भाग्यवश 1 माह पहले जन्मी बच्ची ने भी अपने माता-पिता को खो दिया। मगर लोग उस वक्त हैरान रह गए जब मलबे के नीचे दबी हुई 1 महीने की दुधमुही बच्ची को जीवित निकाला गया। इसके बाद "गॉड इज ग्रेट" का जयकारा गूंज उठा। यह दृश्य देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।
मलबे से सुनाई दी थी बच्ची की रोने की आवाज
मंगलवार से ही इजरायल ने गाजा में हमास पर हमले को तेज कर दिया है। बुधवार और गुरुवार को भी इजरायली सेना ने उत्तर और दक्षिण गाजा में भीषण बमबारी की। इसमें सैकड़ों लोग मारे गए। राहत और बचाव दल जब गुरुवार को खान यूनिस में ढही एक अपार्टमेंट इमारत के अवशेषों को खोद रहा था, तो उन्हें मलबे के नीचे से एक बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी। इससे बचाव दल हैरान रह गया। मलबे को सावधानी पूर्वक हटाकर जब बच्ची को रेस्क्यू किया गया तो वह जिंदा निकली। यह दृश्य देख लोगों की आंखें नम हो गईं।
इजरायली हमले में मारे गए बच्ची के माता-पिता
राहत और बचाव दल के अनुसार मलबे से रेस्क्यू की गई इस 1 माह की बच्ची के माता-पिता की इसी हमले में मौत हो गई। बच्ची भी मलबे के नीचे दबी थी, लेकिन वह सौभाग्य से जिंदा बच गई। एपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बच्ची को मलबे के नीचे से रेस्क्यू करते देखा जा सकता है, जिसमें वह एक बड़ी स्लैब के नीचे दबी हुई थी। बता दें कि इजरायली हमले में बच्ची का घर नष्ट हो गया और उसके माता-पिता मारे गए। यह घटना इजरायल की सीमा के पास खान यूनिस के ठीक बाहर अबासन अल-कबीरा गांव में हुई। इस गांव के करीब स्थित एक अस्पताल के अनुसार यहां हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए, जिनमें ज़्यादातर महिलाएँ और बच्चे थे। (एपी