प्राग: चेक गणराज्य में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। यहां एक यात्री रेलगाड़ी और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को हादसे के बारे में जानकारी दी है। चेक गणराज्य के गृह मंत्री विट रकुसन ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 23 यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात प्राग से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में पर्डूबिस शहर में हुई।
प्रमुख रेल लाइन पर बंद हुआ परिचालन
गृह मंत्री विट रकुसन ने बताया कि यात्री रेलगाड़ी निजी कंपनी ‘रेजियोजेट’ की थी। परिवहन मंत्री मार्टिन कुप्का ने बताया कि प्राग और देश के पूर्वी भाग के बीच प्रमुख रेल लाइन पर परिचालन को बंद करना पड़ा है,अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं। प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने दुर्घटना को एक बड़ी त्रासदी बताया और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
ट्रेन में सवार थे 300 से अधिक यात्री
जानकारी के मुताबिक हादसे के समय ट्रेन 300 से अधिक यात्री सवार थे। ट्रेन स्लोवाकिया की सीमा के करीब पश्चिमी यूक्रेनी शहर चोप की ओर जा रही थी। स्थानीय अग्निशमन विभाग कूी ओर से चेक टीवी को बताया गया कि, मालगाड़ी कैल्शियम कार्बाइड ले जा रही थी। रेलवे विभाग की तरफ से दुर्घटना को लेकर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मालगाड़ी में आग के दो डिब्बे खाली थे जिसकी वजह से कोई रिसाव नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। (एपी)
यह भी पढ़ें:
यरुशलम में इजराइल के लोगों ने निकाला मार्च, लगाए इस्लाम विरोधी और 'अरब मुर्दाबाद' के नारे
पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर बेरहमी से कर दिया गया 2 बहनों का कत्ल, बात सिर्फ इतनी थी कि....
'चीनियों को अपने बच्चों से ज्यादा सुरक्षा देगा पाकिस्तान', जानें किसने कही है यह बात