Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Firing In Russia: रूस के जिस स्कूल में पढ़ा वहीं बरसाईं गोलियां, 15 की ले ली जान

Firing In Russia: रूस के जिस स्कूल में पढ़ा वहीं बरसाईं गोलियां, 15 की ले ली जान

Firing In Russia: मध्य रूस स्थित एक स्कूल में सोमवार को एक बंदूकधारी ने खुद को गोली से उड़ाने से पहले गोलीबारी करके 15 लोगों की जान ले ली वहीं इस घटना में 24 अन्य लोग घायल हो गए।

Edited By: Pankaj Yadav @pan89168
Published on: September 26, 2022 20:03 IST
Firing In a School in Russia- India TV Hindi
Image Source : AP Firing In a School in Russia

Highlights

  • रूस में एक स्कूल के अंदर हुई अंधाधुंध फायरिंग
  • हमले में 15 लोगों की मौत और 24 घायल हुए हैं
  • मृतकों में 11 बच्चे शामिल हैं वही घायलों में 22 बच्चे हैं

Firing In Russia: रूस में एक स्कूल के अंदर एक शख्स ने घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में 15 लोगों की जान चली गई वहीं 24 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।  रूस की जांच समिति ने ऑनलाइन जारी एक बयान में बताया कि गोलीबारी उदमुर्तिया की राजधानी इझेवस्क के एक स्कूल में हुई। इझेवस्क शहर मॉस्को से करीब 960 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। समिति ने बताया कि मृतकों में 11 बच्चे शामिल हैं वही घायलों में 22 बच्चे हैं। रूस की जांच समिति ने हमला करने वाले बंदूकधारी की पहचान 34 वर्षीय अरट्योम कजांतसेव के रूप में की है, जिसने इसी स्कूल से स्नातक किया है। यह भी बताया गया कि हमलावर ने काले रंग का टी-शर्ट पहन रखी थी जिसपर ‘नाजी चिह्न’ थे। फिलहाल हमले के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

गोलीबारी के बाद खुद को भी गोली मारी

क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने इस गोलीबारी को आतंकवादी घटना करार दिया और कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संबंधित विभागों को सभी जरूरी आदेश दिए हैं। उदमुर्तिया के गवर्नर अलेक्जांद्र ब्रेचालोव ने बताया कि बंदूकधारी ने स्वयं को भी गोली मार ली। गर्वनर ने बताया कि जिस स्कूल में हमला हुआ है, उसमें पहली से 11वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इझेवस्क में करीब 6,40,000 लोग रहते हैं। यह मध्य रूस के यूराल पर्वतीय क्षेत्र के पश्चिम में स्थित है। गोलीबारी की यह घटना इझेवस्क शहर में स्कूल संख्या 88 में हुई। यह शहर मॉस्को से 960 किलोमीटर दूर पूर्वी क्षेत्र के उदमूर्तिया क्षेत्र में स्थित है। रूस के नेशनल गार्ड ने कहा कि कजांतसेव ने असली गोली चलाने के लिए दो गैर-घातक हैंडगन का इस्तेमाल किया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement