Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. दक्षिण अफ्रीका के टेबल माउंटेन में फिर लगी भयानक आग, जानें कैसे हैं हालात

दक्षिण अफ्रीका के टेबल माउंटेन में फिर लगी भयानक आग, जानें कैसे हैं हालात

दक्षिण अफ्रीका के टेबल माउंटेन में एक बार फिर आग लग गई है। प्रशासन की ओर से आग बुझाने के प्रयास जारी है। टेबल माउंटेन पर वर्ष 2021 में भी भीषण आग लगी थी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 27, 2025 11:40 am IST, Updated : Feb 27, 2025 11:40 am IST
दक्षिण अफ्रीका के टेबल माउंटेन में लगी आग- India TV Hindi
Image Source : AP दक्षिण अफ्रीका के टेबल माउंटेन में लगी आग

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के टेबल माउंटेन के ढलानों में भीषण आग लगी है। आग बुझाने के लिए 100 से अधिक दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है। राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों ने कहा कि केपटाउन तक आग फैलने से पहले उसे नियंत्रित करने के लिए प्रयास जारी हैं। टेबल माउंटेन दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित समतल शीर्ष वाला पर्वत है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है।

हेलीकॉप्टर और विमानों को किया तैनात 

टेबल माउंटेन का प्रबंधन करने वाले ‘साउथ अफ्रीकन नेशनल पार्क्स’ ने बताया कि आग बुझाने के लिए 115 दमकल कर्मियों के साथ चार हेलीकॉप्टर और दो विमानों को तैनात किया गया है। आग पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता भी मिली है। टेबल माउंटेन की चोटी पर यह आग रविवार से लगी थी जो तेज हवाओं के कारण ढलानों पर फैलती गई। 

दिसंबर से अप्रैल के बीच होता है गर्म और शुष्क मौसम

केपटाउन में G20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक भी हो रही है। हालांकि, इस आग से बैठक को कोई खतरा नहीं है। केपटाउन क्षेत्र में दिसंबर से अप्रैल के बीच गर्म और शुष्क मौसम में आग लगना आम बात है। इस दौरान तेज तटीय हवाएं चलती हैं और आग फैल जाती है। 

2021 में लगी थी भयावह आग

टेबल माउंटेन पर वर्ष 2021 में लगी आग हाल के वर्षों में सबसे भयावह थी जिसने केपटाउन विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक इमारतों को नष्ट कर दिया था और कई इलाकों को खाली कराना पड़ा था। हालिया आग में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मी रातभर तैनात रहेंगे क्योंकि हवाएं तेज होने पर आग फैल सकती है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

चीन ने फिर कर दी उकसावे वाली कार्रवाई, जानें 'ड्रैगन' ने अब क्या किया जिसे लेकर भड़का है ताइवान

'दान पर जिंदा रहने वाला असफल राष्ट्र किसी को ना दे लेक्चर', भारत ने पाकिस्तान को धो डाला

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement