Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अल्जीरिया के जंगल में लगी भीषण आग, 10 सैनिकों सहित 25 लोगों की झुलसने से मौत

अल्जीरिया के जंगल में लगी भीषण आग, 10 सैनिकों सहित 25 लोगों की झुलसने से मौत

अल्जीरिया के जंगलों में लगी आग और भी अधिक विकराल रूप धारण कर चुकी है। आग बुझाने में जुटे अल्जीरिया के 10 सैनिक भी झुलस जाने से अपनी जान गवां बैठे हैं। साथ ही 15 अन्य लोगों की मौत हो गई है। आग लगातार आसपास के क्षेत्रों अपनी चपेट में लेती जा रही है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 25, 2023 11:15 IST, Updated : Jul 25, 2023 11:16 IST
अल्जीरिया के जंगल में लगी भीषण आग।
Image Source : AP अल्जीरिया के जंगल में लगी भीषण आग।

अल्जीरिया के जंगलों में भीषण आग लग जाने से 25 लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में आग बुझाने की कोशिश कर रहे 10 सैनिक भी शामिल हैं, जो तेज हवाओं और प्रचंड गर्मी के बीच आग की लपटों को नियंत्रित करने में जुटे थे। आंतरिक मंत्रालय ने सोमवार को कोई विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा कि कम से कम 1,500 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। आंतरिक मंत्रालय ने जंगल में आग लगने से 15 लोगों की मौत होने और 24 अन्य के घायल होने की पुष्टि की।

बाद में रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि राजधानी अल्जीयर्स के बेनी कसीला पूर्व के रिजॉर्ट क्षेत्र में आग बुझाने के प्रयास में जुटे 10 सैनिकों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि लोगों की मौत कब हुई, लेकिन जंगलों में आग कई दिनों से लगी हुई है। आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि तेज हवाओं से जंगल में आग भड़क उठी और इसकी लपटें वन क्षेत्र से आगे खेतों की ओर फैलने लगीं। मंत्रालय के मुताबिक, लपटें 16 क्षेत्रों में फैल गईं, जिससे उत्तर अफ्रीकी देश में आग लगने की 97 घटनाएं हुईं।

7500 से ज्यादा कर्मी आग बुझाने में जुटे

आग की लपटें लगातार कई क्षेत्रों को अपनी चपेट में लेती जा रही हैं। इससे जंगली जीव-जंतुओं की भी जल जाने से मौत हो रही है। अब तक की सबसे भीषण आग से अल्जीयर्स के पूर्व में स्थित कबीले क्षेत्र के बेजाईया और जीजेल तथा दक्षिण-पूर्व में स्थित बुइरा के कुछ हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। आग बुझाने के लिए मौके पर 7,500 दमकलकर्मी और 350 ट्रक मौजूद हैं। साथ ही वायुसेना का भी सहयोग लिया जा रहा है। अल्जीरिया में जंगल में लगने की घटना कोई नयी बात नहीं है। पिछले साल अगस्त में ट्यूनीशिया की सीमा से सटी अल्जीरिया की उत्तरी सीमा के पास जंगलों में लगी आग में 37 लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा)

यह भी पढ़ें

जलवायु परिवर्तन रोकने को आगे बढ़े भारत और अमेरिका, देश में चलाई जा सकती हैं शून्य कार्बन उत्सर्जन बसें

भारत अब नहीं करेगा सेना में नेपालियों की भर्ती, जानें क्या नेपाल नहीं रहा अब भरोसे के काबिल

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement