Highlights
- 48 लोग घायल हो गए, 24 घंटे बारिश से बुरे हालात
- पहाड़ी के ढहने के बाद बहकर आए कीचड़ में आठ मकान गिर गए
- राहत और बचाव दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कर रहा मदद
क्वीटो। इक्वाडोर की राजधानी में भारी बारिश को बाद एक पहाड़ी के ढह जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। क्वीटो सुरक्षा विभाग ने बताया कि कम से कम 48 और लोग घायल हो गए। करीब 24 घंटे हुई बारिश के कारण मंगलवार देर रात पहाड़ी के ढहने के बाद बहकर आए कीचड़ में आठ मकान गिर गए और कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने 12 लोगों के लापता होने की भी जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि इस कुदरती तबाही में बड़ा नुकसान हुआ है। क्विटो सुरक्षा विभाग की तरफ से बताया गया है कि 32 लोग जख्मी हुए हैं और 8 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। इसके अलावा कई अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि राहत और बचाव टीम के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने भी नागरिकों को मदद पहुंचाने में बड़ी मदद की है। एक महिला ने बताया कि उसे लगा कि उसका घर ऐसे हिल रहा है, जैसे भूकंप आया हो और फिर अचानक दरवाजों एवं खिड़कियों के जरिए कीचड़ भरा पानी आना शुरू हो गया। महिला ने बताया कि अपने चार वर्षीय बच्चे का हाथ पकड़कर मुश्किल से सीढ़ियों की ओर भागी और छत पर चढ़ गई। अचानक दीवारें गिरने लगीं। हमने पहली मंजिल पर पड़ोसियों के लिए चिल्लाना शुरू किया, लेकिन पानी उसमें रह रही एक मां और बेटी को बहा कर ले गया।’ उसने कहा, ‘मुझे लगा था कि मैं अपने बेटे के साथ मरने वाली हूं, हम बमुश्किल ही बच पाए।’