गाजाः इजरायली हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार के मारे जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। आईडीएफ ने दावा किया है कि उसने गाजा में कई आतंकियों को ढेर कर दिया है। गाजा में आईडीएफ के इस ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। आईडीएफ और आईएसए इस आशंका की जांच कर रहे हैं कि इसी हमले में मारे जाने वाले आतंकवादियों में से एक हमास चीफ याह्या सिनवार भी था। मगर अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। आईडीएफ ने कहा है कि ऐसी स्थिति में वह अभी अन्य आतंकियों की पहचान भी नहीं बता सकते।
इजरायली सेना याह्या सिनवार समेत अन्य की पहचान जुटाने करने का प्रयास कर रही है। जिस इमारत में इन आतंकियों का खात्मा किया गया, उस इलाके में इजरायली बंधकों की मौजूदगी के कोई निशान नहीं थे। क्षेत्र में सक्रिय इजरायली सुरक्षा बल आवश्यक सावधानी के साथ आगे का अभियान जारी रखा है। बता दें कि इससे पहले इजरायली सेना ने ईरान में हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया उर्फ इस्माइल हनियेक को भी मार गिराया था। हालांकि इजरायल ने आज तक आधिकारिक रूप से इस्माइल हानिया के हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली, मगर ईरान हमेशा येरूशलम पर हानिया की हत्या का आरोप लगाता रहा है। इस्माइल हानिया उस वक्त तेहरान में मारा गया था, जब वह ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेश्कियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचा था। हानिया की हत्या के बाद याह्या सिनवार को हमास का अगला चीफ बनाया गया था, जिसकी इजरायली सेना को लंबे समय से तलाश थी।