Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Dubai Hindu Temple: मुस्लिम देश UAE में आम लोगों के लिए खुला हिंदू मंदिर, खूबसूरती ऐसी कि नजरें नहीं हटा पाएंगे, देखिए तस्वीरें

Dubai Hindu Temple: मुस्लिम देश UAE में आम लोगों के लिए खुला हिंदू मंदिर, खूबसूरती ऐसी कि नजरें नहीं हटा पाएंगे, देखिए तस्वीरें

UAE: दुबई के जेबेल अली गांव में एक भव्य हिंदू मंदिर को जनता के लिए खोल दिया गया है। जेबेल अली गांव अलग-अलग धर्मों के उपासना स्थलों के लिए मशहूर है और वहां सात गिरजाघर, एक गुरुद्वारा और एक हिंदू मंदिर है।

Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: December 15, 2022 15:33 IST
UAE Dubai Hindu Temple- India TV Hindi
Image Source : AP UAE Dubai Hindu Temple

Highlights

  • दुबई में नव निर्मित हिंदू मंदिर खुला
  • जेबेल अली गांव में स्थित है ये मंदिर
  • मंदिर में प्रवेश से पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी

Dubai Hindu Temple: दुबई के जेबेल अली गांव में भारतीय और अरबी वास्तुकला के मिले-जुले स्वरूप वाले एक भव्य हिंदू मंदिर को जनता के लिए खोल दिया गया है। इसे सहिष्णुता, शांति और सद्भाव के एक मजबूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।

UAE Dubai Hindu Temple

Image Source : AP
UAE Dubai Hindu Temple

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को मंदिर के द्वार खोल दिए गए।

UAE Dubai Hindu Temple

Image Source : AP
UAE Dubai Hindu Temple

अबुधाबी में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मामलों के मंत्री शेख नाह्यान बिन मुबारक अल नाह्यान और राजदूत संजय सुधीर ने दुबई में नए हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजदूत संजय सुधीर ने संयुक्त अरब अमीरात में 35 लाख भारतीय प्रवासियों को समर्थन देने के लिए यूएई सरकार का आभार जताया।’’

UAE Dubai Hindu Temple

Image Source : AP
UAE Dubai Hindu Temple

‘खलीज टाइम्स’ अखबार की खबर के मुताबिक, इस मौके पर पुजारियों ने ‘ओम शांति शांति ओम’ का जाप करते हुए लोगों का मंदिर में स्वागत किया और इस दौरान तबला और ढोल भी बजाए गए। गौरतलब है कि जेबेल अली गांव अलग-अलग धर्मों के उपासना स्थलों के लिए मशहूर है और वहां सात गिरजाघर, एक गुरुद्वारा और एक हिंदू मंदिर है।

UAE Dubai Hindu Temple

Image Source : AP
UAE Dubai Hindu Temple

 
वहीं इस मौके पर भारतीय राजदूत संजय संधीर ने कहा, 'आज दुबई में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन हो रहा है। यह भारतीय समुदाय के लिए स्वागत करने योग्य खबर है। मंदिर का उद्घाटन यूएई में रहने वाले हिंदू समुदाय की धार्मिक आकांक्षाओं को पूरा करता है। इस नए मंदिर के साथ ही एक गुरुद्वारा भी जुड़ा हुआ है। जो 2012 में खोला गया था।'

UAE Dubai Hindu Temple

Image Source : AP
UAE Dubai Hindu Temple

हिंदू मंदिर दुबई के ट्रस्टी राजू श्रॉफ ने इसे लेकर कहा, 'मंदिर का उद्घाटन न केवल हिंदुओं के लिए बल्कि पूरे संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीयों के लिए भी एक सपने के सच होने जैसा है। कोरोना वायरस के बावजूद दुबई सरकार के सहयोग के चलते मंदिर के निर्माण का कार्य बाधित नहीं हुआ है। मंदिर यूएई और दुबई सरकार के दयालु होने का प्रतीक है।' 

UAE Dubai Hindu Temple

Image Source : AP
UAE Dubai Hindu Temple

मंदिर में प्रवेश करने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है। इस काम को मंदिर पहुंचने से पहले ऑनलाइन भी किया जा सकता है। सितंबर महीने में करीब 2 लाख लोगों ने पंजीकरण कराकर मंदिर में प्रवेश किया था।

UAE Dubai Hindu Temple

Image Source : AP
UAE Dubai Hindu Temple

मंदिर के अधिकारियों का कहना है कि इस साल के आखिर तक यहां एक बड़ा कम्युनिटी हॉल बनाया जाएगा। जहां हिंदुओं के समारोह जैसे कि विवाह, नामकरण और यज्ञोपवीत संस्कार किए जा सकेंगे। मंदिर के पास एक बड़ी रसोई भी है, जहां खाने पीने के लिए विकल्प हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement