ताइवान की संसद में शुक्रवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला। संसद में उस वक्त आरजकता का माहौल देखने को मिला जब संसद में सांसदों को सरकार के कार्यों की निगरानी के लिए अधिक शक्ति देने के प्रस्ताव पर बहस होने वाली थी। संसद में हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में एक सांसद को को फाइलें छीनते और संसद के बाहर भागते हुए देखा जा सकता है।
शुरू हो गया झगड़ा
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सांसदों को सरकार के कामों की निगरानी के लिए ज्यादा शक्ति देने से जुड़ा है। इसमें कथित तौर पर संसद में गलत बयान देने वाले अधिकारियों को अपराधी बनाने की बात कही गई है। प्रस्ताव को लेकर पहले को डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) और कुओमितांग (KMT) के सांसदों के बीच बहस छिड़ी और फिर देखते ही बात इतनी बढ़ गई कि संसद में हंगामा और झगड़ा शुरू हो गया।
जमकर हुआ हंगामा
ताइवान की संसद में हुए हंगामे को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में कुछ सांसदों को स्पीकर की सीट को घेरकर खड़े हुए देखा जा सकता है। इस बीच कुछ टेबल पर कूद रहे हैं तो कुछ अपने सहयोगियों को खींच रहे हैं। कुल मिलाकर ताइवान की संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ है।
यह भी जानें
20 मई को ताइवान के नए राष्ट्रपति लाई चिंग ते राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। हालांकि, उनकी पार्टी DPP के पास संसद में बहुमत नहीं है। ताइवान की मुख्य विपक्षी पार्टी KMT के पास DPP से ज्यादा सीटें हैं। फिर भी बहुमत में आने के लिए उसे ताइवान पीपुल्स पार्टी (TPP) के साथ गठबंधन करना पड़ेगा। रॉयटर्स के मुताबिक, बहुमत में होने की वजह से विपक्षी पार्टी संसद में अपने सदस्यों को सरकार के ऊपर नजर बनाए रखने के लिए और ज्यादा पावर दिलवाना चाहती है। जिसकी वजह से हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका में वीजा की खातिर 4 भारतीयों ने रची डकैती की साजिश, फिर जो हुआ वो भी जान लीजिए