Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. बाइडेन, नेतन्याहू, UK पीएम समेत अनेक नेताओं और हस्तियों ने दी दिवाली की बधाई, जानें किसने क्या कहा

बाइडेन, नेतन्याहू, UK पीएम समेत अनेक नेताओं और हस्तियों ने दी दिवाली की बधाई, जानें किसने क्या कहा

दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। जो बाइडेन, नेतन्याहू, UK पीएम समेत अनेक नेताओं और हस्तियों ने दिवाली की बधाई दी है। आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 31, 2024 22:53 IST, Updated : Oct 31, 2024 23:11 IST
विदेशी नेताओं ने दी दिवाली की बधाई।
Image Source : X (@WHITEHOUSE/@KEIR_STARMER) विदेशी नेताओं ने दी दिवाली की बधाई।

भारत समेत पूरी दुनिया में दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। केवल भारत ही नहीं बल्कि कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की ओर से दिवाली की शुभकामनाएं दी गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई नेताओं ने भारतीय समुदाय को दिवाली की बधाई दी है। आइए जानते हैं कि किसने इस अवसर पर क्या कहा है।

जो बाइडेन ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिवाली को अमेरिकी चुनाव से भी जोड़ दिया है। जो बाइडेन ने लिखा- "इस दिवाली, हम प्रकाश के समागम में शक्ति दिखाएं। ज्ञान का, एकता का, सत्य का प्रकाश। स्वतंत्रता के लिए, लोकतंत्र के लिए, उस अमेरिका के लिए प्रकाश जहां कुछ भी संभव है।" आपको बता दें कि 29 अक्टूबर को जो बाइडेन ने आधिकारिक आवास पर दिवाली समारोह का आयोजन किया था।

दिवाली मनाते दिखे ब्रिटिश पीएम

ब्रिटेन/यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भी दिवाली मनाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने लिखा- "पूरे यूके में त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं। मैं आपको और आपके परिवार को खुशी की शुभकामनाएं देता हूं। यह साथ आने और स्वागत का समय है। ये हमारी आंखों को उस प्रकाश पर केंद्रित करने का क्षण है जो हमेशा अंधेरे पर विजय प्राप्त करती है।"

नेतन्याहू ने दी दिवाली की बधाई

इजरायल की ओर से भी भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएँ दी गई हैं। इजरायल के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट किया- "दुनिया भर में जश्न मना रहे हमारे दोस्तों को #दिवाली की शुभकामनाएँ। रोशनी का यह त्योहार सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशी लाए। आज और हमेशा, हम अपने लोगों के बीच गहरे संबंधों के लिए आभारी हैं। वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लिखा- "मैं अपने प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती गहरी है और आगे भी बढ़ती रहेगी।"

यूएई और कनाडा से आई बधाई

यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भी दिवाली की बधाई दी। उन्होंने लिखा- "यूएई और विश्व भर में दीपावली मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएँ। रोशनी का ये पावन त्योहार आपके और आपके प्रियजनों के जीवन में ख़ुशियाँ और शांति लाए और उन्हें हमेशा सलामत रखें। आपके हृदय का उजाला आपको सामंजस्य, करुणा और एकता की राह पर मार्गदर्शित करे। शुभ दीपावली!” ईश्वर आपको और आपके प्रियजनों के जीवन में खुशी और शांति लाए, और उन्हें हमेशा सलामत रखें। आपके हृदय का उजाला आपको सामंजस्य, करुणा और एकता की राह पर मार्गदर्शित करे। शुभ दीपावली।” वहीं, कनाडा में विपक्षी दल के नेता पियरे पोइलिवर ने लिखा- "सबसे छोटी रोशनी भी भारी अंधेरे पर विजय पा सकती है। आशा और खुशी के इस दिन पर, मैं सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं।"

सुंदर पिचई और टिम कुक ने दी बधाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने लिखा- "सभी को गर्मजोशी और रोशनी से भरी उज्ज्वल और आनंदमय दिवाली की शुभकामनाएं।" वहीं, एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! आपका उत्सव गर्मजोशी, समृद्धि और साथ रहने की खुशी से भरा हो।

इन सब के अलावा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, WWE के रेसलर जॉन सीना समेत कई अन्य हस्तियों और नेताओं ने भी दिवाली की बधाई दी है।

 

ये भी पढ़ें- Diwali 2024: कश्मीर से लेकर दिल्ली-मुंबई तक, जगमगाया पूरा देश, देखें दिवाली की खास तस्वीरें

US Election: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर किया सियासी वार, बोले 'खत्म हुआ आपका खेल'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement