Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. स्कूल में चाकू लेकर घुसा पूर्व छात्र, बच्चों को देखते ही कर दिया हमला, 7 साल की बच्ची की मौत, चार घायल

स्कूल में चाकू लेकर घुसा पूर्व छात्र, बच्चों को देखते ही कर दिया हमला, 7 साल की बच्ची की मौत, चार घायल

बच्चों पर हमला करने वाले युवक की उम्र 19 साल है। वह स्कूल का पूर्व छात्र है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 21, 2024 8:44 IST, Updated : Dec 21, 2024 8:44 IST
Representative Image
Image Source : X/ प्रतीकात्मक तस्वीर

क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में एक स्कूल के अंदर हुई चाकूबाजी में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। शुक्रवार को एक किशोर ने स्कूल में चाकू से हमला किया, जिसमें सात वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हमला सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर प्रेको क्षेत्र के एक स्कूल में हुआ, हमलावर की पहचान 19 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। 

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावर ने खुद को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। सरकारी ‘एचआरटी टेलीविजन’ ने बताया कि हमलावर स्कूल दाखिल होकर सीधे पहली कक्षा में घुस गया और बच्चों पर हमला कर दिया। 

हमलावर भी घायल

क्रोएशिया के गृह मंत्री डेवोर बोजिनोविच ने कहा कि तीन बच्चे, एक शिक्षक घायल हो गए हैं, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई जबकि हमलावर भी घायल हो गया। बोजिनोविच ने कहा, ‘‘19 वर्षीय हमलावर स्कूल का पूर्व छात्र है और पास के इलाके में ही रहता है। उसने खुद पर हमला कर जान देने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया।’’ बोजिनोविच ने कहा कि हमलावर को पूर्व में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और उसने पहले भी जान देने की कोशिश की थी। क्रोएशिया की मीडिया द्वारा प्रसारित वीडियो फुटेज में छात्र स्कूल भवन से बाहर की ओर भागते नजर आ रहे हैं। 

जगरेब में शोक दिवस

जगरेब में शनिवार को शोक दिवस घोषित किया गया है। राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच ने कहा, ‘‘हम सभी को झकझोर देने वाली इस भयानक और अकल्पनीय त्रासदी पर दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।’’ राष्ट्रपति ने एकजुटता बनाए रखने के साथ यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया है कि स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित हों। प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने कहा कि वह इस हमले से ‘‘स्तब्ध’’ हैं और अधिकारी अभी यह पता लगा रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ था। (इनपुट-एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail