Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. 'रॉड्रिगो चावेस' ने जीता कोस्टा रिका में राष्ट्रपति का चुनाव, चावेस पर लग चुका है यौन उत्पीड़न का आरोप

'रॉड्रिगो चावेस' ने जीता कोस्टा रिका में राष्ट्रपति का चुनाव, चावेस पर लग चुका है यौन उत्पीड़न का आरोप

 विश्व बैंक में अपने कार्यकाल के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करने वाले अर्थशास्त्री 'रॉड्रिगो चावेस' ने कोस्टा रिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतकर कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। अर्थशास्त्री रॉड्रिगो चावेस आठ मई को मध्य अमेरिकी देश के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 04, 2022 12:14 IST
'रॉड्रिगो चावेस' ने जीता कोस्टा रिका के राष्ट्रपति का चुनाव
Image Source : REUTERS 'रॉड्रिगो चावेस' ने जीता कोस्टा रिका के राष्ट्रपति का चुनाव

कोस्टा रिका: विश्व बैंक में अपने कार्यकाल के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करने वाले अर्थशास्त्री 'रॉड्रिगो चावेस' ने कोस्टा रिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतकर कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। अर्थशास्त्री रॉड्रिगो चावेस आठ मई को मध्य अमेरिकी देश के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे। सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल के अनुसार लगभग सभी मतदान केन्द्रों से रविवार देर रात मिले आंकड़ों के मुताबिक रॉड्रिगो चावेस को 53 प्रतिशत और उनके प्रतिद्वन्द्वी तथा पूर्व राष्ट्रपति जोस फिगुएरेस फ़ेरर को 47 प्रतिशत वोट मिले हैं। 

आंकड़ों के अनुसार, 42 प्रतिशत से अधिक पात्र मतदाताओं ने रविवार को हुए चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अपने विजय भाषण में चावेस ने कहा कि उन्होंने विनम्रता के साथ परिणाम स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि वह बेरोजगारी तथा कोष की कमी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए सभी से मिलकर काम करने का आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह कोई पदक या ट्रॉफी नहीं है, बल्कि एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जो चुनौतियों तथा कठिनाइयों से भरी हुई है, जिससे हम सभी मिलकर पार पाएंगे।'

जब चावेस विश्व बैंक में काम कर रहे थे, तब उन पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। तब चावेस ने इन आरोपों को गलत बताते हुए अपनी पदावनति के बाद इस्तीफा दे दिया था। विश्व बैंक के प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने इस मामले से निपटने के शुरुआती अंदरूनी तरीके की पिछले साल आलोचना भी की थी। इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement