Highlights
- अबतक कुल 53.9 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
- 8.88 अरब से अधिक का वैक्सीनेशन हुआ है
- ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं
वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27.88 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 53.9 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8.88 अरब से अधिक का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। शनिवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 278,865,910, मरने वालों की संख्या 5,392,020 और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 8,888,931,499 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 51,962,786 और 816,362 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत है, जहां कोरोना संक्रमितों के 34,772,626 मामले हैं जबकि 479,133 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना संक्रमितों के 22,234,623 मामले हैं जबकि 618,655 लोगों की मौत हुई हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (11,958,841), रूस (10,164,951), तुर्की (9,268,486), फ्रांस (9,088,232), जर्मनी (6,982,238), ईरान (6,181,784), स्पेन (5,718,007), इटली (5,567,644),अर्जेटीना (5,445,236) और कोलंबिया (5,118,254) है।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (298,508), रूस (296,268), पेरू (202,424), यूके (148,324), इंडोनेशिया (144,047), इटली (136,386), ईरान (131,306), कोलंबिया (129,686), फ्रांस (123,447), अर्जेटीना (117,008) और जर्मनी (110,195) शामिल हैं।