Highlights
- यूक्रेन के सैन्य ठिकाने पर रूसी मिसाइल हमले की निंदा
- अमेरिका ने यूक्रेन के सैन्य ठिकाने पर रूसी मिसाइल हमले की निंदा की
- यह क्रूरता बंद होनी चाहिए- एंटनी ब्लिंकेन
अमेरिका ने यूक्रेन के सैन्य ठिकाने पर रूसी मिसाइल हमले की निंदा की है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा- 'हम पोलैंड से सटी यूक्रेन की सीमा के करीब यवोरिव में इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीसकीपिंग ऐंड सिक्योरिटी पर रूस के मिसाइल हमले की निंदा करते हैं। यह क्रूरता बंद होनी चाहिए।'
रूसी सेना ने रविवार सुबह पश्चिमी यूक्रेन में एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर हमला किया, जिससे रूस का आक्रमण पोलैंड के साथ यूक्रेन की लगती सीमा के करीब पहुंच गया है। क्षेत्रीय प्रशासन ने संभावित हताहतों के बारे में कोई विवरण दिए बिना कहा कि ल्वीव के उत्तर-पश्चिम में 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यारोविव सैन्य रेंज में आठ रॉकेट दागे गए। यह सीमा पोलैंड के साथ यूक्रेन की सीमा से 35 किलोमीटर दूर है।
अमेरिका ने 2015 से यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षित करने के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षकों को सैन्य रेंज में भेजा है, जिसे यारोविव इंटरनेशनल पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी सेंटर के रूप में भी जाना जाता है और इस केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय नाटो सैन्य अभ्यास की मेजबानी भी की है।