Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इस देश के सैन्य अड्डों से चोरी हो गईं हजारों गोलियां, गोले और मिसाइलें भी हैं गायब

इस देश के सैन्य अड्डों से चोरी हो गईं हजारों गोलियां, गोले और मिसाइलें भी हैं गायब

किसी देश के सैन्य अड्डों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं और यहां चोरी करना लगभग असंभव है। कोलंबिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सैन्य अड्डों से गोलियां और गोले चोरी कर लिए गए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 01, 2024 14:25 IST, Updated : May 01, 2024 14:25 IST
Colombia arms missing (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Image Source : AP Colombia arms missing (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बोगोटा: किसी देश में तोप के गोले और मिसाइलें चोरी हो जाएं तो उस देश की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे क्या ऐसा संभव है। तो हम आपको बता दें कि जी हां ऐसा हुआ है। जिस देश से इस तरह की हैरान करने वाली खबर सामने आई है उसका नाम कोलंबिया है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि उनके देश के दो सैन्य अड्डों से हजारों गोलों (ग्रेनेड) और गोलियों की चोरी हुई है। 

गोलियां, गोले और मिसाइलें गायब 

राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि सेना ने इस महीने निरीक्षण किया और पाया कि हजारों गोलियां, हजारों गोले और तोप रोधी 37 मिसाइलें सैन्य अड्डों से चुराई गई हैं। इन सैन्य अड्डों में से एक देश के मध्य भाग में जबकि दूसरा कैरेबियाई तट के निकट स्थित है। 

क्या बोले राष्ट्रपति

राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि हो सकता है कि ये गोला-बारूद कोलंबियाई विद्रोही संगठनों के हाथ लगे हों या उन्हें अन्य देशों में आपराधिक समूहों को अवैध रूप से बेच दिया गया हो जिनमें हैती के विद्रोही भी शामिल हैं। उन्होंने कहा,‘‘ जो सामान गायब है उसके संबंध में यही कहा जा सकता है कि सशस्त्र बलों में भी ऐसे लोगों के नेटवर्क हैं जो हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त में शामिल हैं।’’ 

जारी रहेगा निरीक्षण

कोलंबिया के राष्ट्रपति ने कहा ‘‘सशस्त्र बलों को किसी भी आपराधिक संगठन से दूर रखने के लिए’’ सैन्य अड्डों का निरीक्षण जारी रहेगा।’’ सैन्य अड्डों की जांच ऐसे वक्त हुई है जब कोलंबिया ने देश के दक्षिण-पश्चिम में विद्रोही संगठन ‘एफएआरसी-ईएमसी’ के खिलाफ लड़ाई फिर से शुरू की है। वर्ष 2016 में ‘रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोरसेज ऑफ कोलंबिया’ और सरकार के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद इस विद्रोही संगठन से अलग होकर ‘एफएआरसी-ईएमसी’ बना था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

चीन ने समंदर में उतारा अपना 'ब्रह्मास्त्र', शुरू किया सबसे एडवांस एयरक्राफ्ट कैरियर का परीक्षण

चीन ने एक वैज्ञानिक के सामने टेक दिए घुटने!, साइंटिस्ट को लैब में वापस जाने की दी अनुमति

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement