बोगोटा: कोलंबिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के विद्रोही समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस झड़प में 9 लोगों की मौत हो गई है। एएफपी ने गवर्नर के हवाले से ये जानकारी दी है। गौरतलब है कि दक्षिण अमेरिकी देश में काफी समय से शांति की कोशिशें की जा रही हैं, ऐसे में ये घटना उन प्रयासों पर सवाल खड़ा करती हैं, जो शांति के लिए किए जा रहे थे।
इन ग्रुपों के बीच हुई झड़प
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हिंसक झड़प एफएआरसी गुरिल्ला समूह और नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) के लोगों के बीच हुई है। हालांकि अभी ये सामने नहीं आया है कि मरने वाले कौन लोग हैं। खबर ये भी है कि इस झड़प में 5 लोग घायल हैं, जिसमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है।
गवर्नर विलिंटन रॉड्रिज ने इस बारे में बहुत खुलकर जानकारी नहीं दी है। यहां आपको बता दें कि ईएलएन गुरिला ग्रुप की सरकार के साथ सोमवार को चौथे दौर की बैठक हुई थी, जिसके बाद मानवीय मदद की घोषणा भी हुई थी।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में बड़ा सैन्य हादसा, नौसेना का एक हैलिकॉप्टर क्रैश, सभी अधिकारियों की मौत