Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन'जेरेकोर में फुटबॉल मैच के दौरान प्रशंसकों के बीच हुई झड़प में दर्जनों लोग मारे गए हैं। हिंसा रेफरी की ओर से दिए गए विवादित निर्णय के बाद शुरू हुई थी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 02, 2024 10:44 IST, Updated : Dec 02, 2024 11:36 IST
Guinea Football Match Clash
Image Source : @THEINFORMANT_X Guinea Football Match Clash

Guinea Football Match Clash: पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा हुई है। यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसमें 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है। स्‍थानीय अस्पताल के सूत्रों ने इस घटना को लेकर एएफपी को बताया कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन'जेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए हैं। एक डॉक्टर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, "अस्पताल में जहां तक ​​नजर जा रही है, वहां तक ​​शवों की कतार लगी हुई है। कई शव गलियारों में फर्श पर पड़े हैं, मुर्दाघर भरा हुआ है।'' 

सोशल मीडिया पर वायरल हैं वीडियो

सोशल मीडिया पर इस हिंसा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल इन वीडियों की पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो में मैच के बाहर सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन'जेरेकोर पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

इस वजह से शुरू हुई हिंसा

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ''हिंसा मैच रेफरी की ओर से एक विवादित निर्णय देने के बाद शुरू हुई। इसके बाद फैंस भड़क गए और फिर जमकर हिंसा हुई।'' स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था। 

यह भी पढ़ें:

जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को दी बिना शर्त माफी, कहा- उसे बनाया गया निशाना, जानिए क्या है आरोप?

डोनाल्ड ट्रंप ने बेटी टिफनी के ससुर को दी ये बड़ी जिम्मेदारी, अब अपने समधी 'मासाद बौलोस' से लेते रहेंगे खास सलाह

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement