Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चीन ने अमेरिका को दी नसीहत ! कहा-और कदम उठाने की जरूरत

उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चीन ने अमेरिका को दी नसीहत ! कहा-और कदम उठाने की जरूरत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन उत्तर कोरिया के साथ कोई समाधान चाहता है तो ‘‘उन्हें और अधिक ईमानदारी और लचीला रुख दिखाना चाहिए।’’ 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 05, 2022 12:15 IST
Xi jinping and Kim Jong-un
Image Source : AP Xi jinping and Kim Jong-un

Highlights

  • अमेरिका को और लचीला रुख दिखाना चाहिए-चीन
  • अमेरिका को उत्तर कोरिया से सीधी बात करनी चाहिए-चीन

 संयुक्त राष्ट्र: उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच कायम तनाब के बीच संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत ने कहा कि अमेरिका को उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने के लिए ‘‘और अधिक लुभावनी और व्यावहारिक’’ नीतियों एवं कार्ययोजनाओं पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका को उत्तर कोरिया के परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर टकराव, निंदा और प्रतिबंधों के ‘‘दुष्चक्र’’ में लौटने से बचना चाहिए। 

संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जून ने कहा कि समाधान सीधी बातचीत में निहित है और अगर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन उत्तर कोरिया के साथ कोई समाधान चाहता है तो ‘‘उन्हें और अधिक ईमानदारी और लचीला रुख दिखाना चाहिए।’’ चीन के राजदूत ने अमेरिका-उत्तर कोरिया के परमाणु विवाद पर संवाददाताओं को चीन के विचारों से अवगत कराते हुए कहा, ‘‘इस मुद्दे को हल करने की चाबी पहले से ही अमेरिका के हाथों में है।’’ 

यह पूछे जाने पर कि इस संबंध में अमेरिका को और क्या करना चाहिए, क्योंकि वह पहले ही कह चुका है कि वह उत्तर कोरिया के साथ बात करने के लिए तैयार है, इस पर झांग ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच सिंगापुर एवं हनोई में बातचीत की ओर इशारा किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों के परीक्षण और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण को स्थगित करते देखा है। और फिर अमेरिका ने क्या किया, हमने यह भी देखा है।’’

इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement