Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. बोको हरम पर कहर बनकर टूटे चाड के सैनिक, मारे गए 96 आतंकी, 17 सैनिकों की भी हुई मौत

बोको हरम पर कहर बनकर टूटे चाड के सैनिक, मारे गए 96 आतंकी, 17 सैनिकों की भी हुई मौत

अफ्रीका के देश चाड में बोको हरम के आतंकियों ने सैनिकों पर हमला किया था लेकिन जवाबी कार्रवाई में कम से कम 96 आतंकी मारे गए।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 12, 2024 8:36 IST, Updated : Nov 12, 2024 8:36 IST
Chad, Chad News, Chad Boko Haram, Chad Terrorists Killed
Image Source : REUTERS FILE चाड के सैनिक पिछले कई साल से बोको हरम से लोहा ले रहे हैं।

नदजामेना: अफ्रीकी देश चाड में शनिवार का दिन बोको हरम के आतंकवादियों के लिए मौत का पैगाम लेकर आया। सामने आ रही खबरों के मुताबिक, चाड के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को बोको हरम ने सैनिकों पर हमला किया था। इस हमले में कुल 17 सैनिकों की जान चली गई थी। सेना ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में बोको हरम को जबरदस्त नुकसान हुआ और उसके 96 आतंकी मारे गए हैं। बता दें कि कुछ साल पहते तक चाड की सेना ने बोको हरम के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर स्थिति काफी सामान्य कर दी थी, लेकिन अब ले फिर सिर उठाने लगे हैं।

आतंकियों को पहुंचा है काफी नुकसान

सेना के प्रवक्ता जनरल इसाक अचीख ने रविवार रात सरकारी टेलीविजन पर आतंकियों के हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘चाड झील’ क्षेत्र में बोको हरम ने शनिवार को यह हमला किया था। उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया था। हालांकि ताजा रिपोर्ट्स में पता चला है कि हमले में जहां 17 सैनिकों की मौत हुई है वहीं आतंकियों को भी काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि ‘चाड झील’ क्षेत्र में इस साल अब तक बोको हरम तथा ‘इस्लामिम स्टेट इन अफ्रीका’ समेत विभिन्न आतंकी संगठनों के आतंकवादियों ने कई बार हमला किया है।

फ्रांस और अमेरिका का साथी है चाड

चाड की सेना ने उग्रवादियों के अड्डों को नेस्तनाबूद करने के लिए 2020 में सफल ऑपरेशन चलाकर शांति स्थापित की थी, लेकिन वहां हिंसा और भय का माहौल फिर से व्याप्त हो गया है। पिछले महीने एक सैन्य अड्डे पर हमले में 40 सैनिक मारे गये थे। उसके बाद राष्ट्रपति महामात देबी इत्नो ने चाड झील क्षेत्र से बोको हरम के उग्रवादियों को उखाड़ फेंकने के लिए ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया था। पश्चिम अफ्रीका के साहेल इलाके में पिछले 12 वर्षों से चल रहे जिहादी विद्रोह से लड़ने में मदद चाह रहे फ्रेंच और अमेरिकी सेनाओं के लिए चाड एक महत्वपूर्ण सहयोगी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail