Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पलटा विमान, चमगादड़ों की तरह लटके यात्री; देखें VIDEO

टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पलटा विमान, चमगादड़ों की तरह लटके यात्री; देखें VIDEO

टोरंटो में डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया है। विमान मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था और लैंडिंग के समय रनवे पर पलट गया। इस हादसे में 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 18, 2025 11:15 IST, Updated : Feb 18, 2025 11:24 IST
टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ विमान हादसा
Image Source : @SHADOWOFEZRA टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ विमान हादसा

Canada Toronto Plane Crash: कनाडा में विमान हादसा हुआ है। टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हुआ है। इस हादसे में कम से कम 19 लोग घायल हो गए। विमान में 76 लोग सवार थे। CBC की रिपोर्ट के मुताबिक विमान बर्फीले रनवे पर फिसला और फिर पलट गया। हादसे के बाद डेल्टा एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि विमान किन वजहों से हादसे का शिकार हुआ इसकी जांच चल रही है।

15 साल पुराना था विमान

विमान ने मिनियापोलिस से सुबह 11:47 बजे उड़ान भरी थी। हादसे के बाद जिस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं उनमें विमान उल्टा दिख रहा है। ओंटारियो की एयर एम्बुलेंस सेवा ‘ऑरेंज’ के मुताबिक तीन मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह 15 साल पुराना विमान था और 2013 से डेल्टा एयरलाइंस की फ्लीट में शामिल था।

'चमगादड़ की तरह लटके हुए थे'

विमान हादसे के बाद एक यात्री पीट कूकोव ने कहा कि जब तक वो जमीन पर नहीं गिरे, तब तक उन्हें कुछ भी पता नहीं चल रहा था कि मामला क्या है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक कूकोव ने कहा कि हम जमीन से टकराए, विमान पलट चुका था और हम लोग चमगादड़ की तरह उलटे लटके हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को भाग्यशाली और खुशनसीब समझता हूं। मैं जिस व्यक्ति के बगल में बैठा था उसे नहीं जानता था लेकिन मुझे मौका मिला कि मैं उसे गले लगा सकूं। मेरे दोस्त मुझे हवाई अड्डे पर लेने आए थे, जिन्हें मैंने गले लगाया।’

'रनवे पर नजर आई बर्फ'

जॉन नेल्सन नाम के यात्री ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि विमान में कुछ गड़बड़ है। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह टोरंटो में पहुंचे तब उन्होंने रनवे पर बहुत सारी बर्फ देखी। उन्होंने कहा, ‘जब हम रनवे से टकराए तो जोरदार झटका लगा। टक्कर के बाद विमान फिसला और फिर पलट गया। उन्होंने कहा कि जब विमान रुका तो चीख पुकार मच गई। 

यह भी पढ़ें:

कनाडा में बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त बर्फीली जमीन पर पलटा विमान, 76 लोग थे सवार, 19 यात्री घायल

अमेरिका-रूस वार्ता में शामिल नहीं होगा यूक्रेन, परिणामों को भी नहीं करेंगे स्वीकार: जेलेंस्की

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement