Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा: एयर इंडिया बमकांड के पूर्व संदिग्ध की हत्या का मामला, कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा

कनाडा: एयर इंडिया बमकांड के पूर्व संदिग्ध की हत्या का मामला, कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा

कनाडा की एक अदालत ने टैनर फॉक्स को सिख व्यापारी रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। मलिक पूर्व में 1985 एयर इंडिया बम विस्फोट के संदिग्ध थे, जिन्हें बाद में बरी कर दिया गया था।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 29, 2025 20:40 IST, Updated : Jan 29, 2025 20:40 IST
कनाडा पुलिस
Image Source : AP कनाडा पुलिस

ओटावा: कनाडा की एक अदालत ने सिख व्यवसायी रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या का गुनाह कबूल करने वाले 24 वर्षीय युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मलिक 1985 में एअर इंडिया के एक विमान में हुए बम विस्फोट मामले का संदिग्ध था। हालांकि, उसे बाद में बरी कर दिया गया था। ‘सीबीसी न्यूज’ की खबर के मुताबिक, ब्रिटिश कोलंबिया उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने मलिक की हत्या के लिए टैनर फॉक्स को 20 साल तक बिना किसी पैरोल के आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 

15 जुलाई 2022 को मारी गई थी गोली

मलिक की 15 जुलाई 2022 को ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी कार में बैठा हुआ था। वारदात के दो हफ्ते बाद कनाडा पुलिस ने एबॉट्सफोर्ड निवासी फॉक्स और उसके साथी जोस लोपेज को न्यू वेस्टमिंस्टर के वैंकूवर से गिरफ्तार किया था। दोनों ने पिछले साल अक्टूबर में मलिक की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया था। लोपेज को मामले में शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी। फॉक्स और लोपेज को मलिक की हत्या की सुपारी दी गई थी, लेकिन दोनों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें किसने यह काम सौंपा था। 

मलिक के बेटे ने की अपील

मलिक के बेटे जसप्रीत सिंह ने फॉक्स और लोपेज से उस व्यक्ति का नाम उजागर करने की अपील की, जिसने उन्हें उसके पिता की हत्या की सुपारी दी थी। जसप्रीत ने कहा, “मैं फॉक्स और लोपेज से सही काम करने को कह रहा हूं। आरसीएमपी को बताएं, किसने आपको सुपारी दी। उन लोगों को न्याय के कटघरे में लाने में मदद करें।” 

यह भी जानें

कनाडा से भारत आ रहे एअर इंडिया के विमान में 23 जून 2005 को उस समय बम विस्फोट हुआ था, जब वह अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ रहा था। इस विस्फोट में विमान में सवार सभी 329 लोगों की मौत हो गई थी। मलिक और सह-आरोपी अजायब सिंह बागरी पर शुरू में विस्फोट के संबंध में सामूहिक हत्या और साजिश सहित कई अपराधों के आरोप लगाए गए थे, लेकिन 2005 के अंत में दोनों को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

दक्षिणी सूडान में भीषण प्लेन हादसा, एक भारतीय समेत कम से कम 18 लोगों की हुई मौत

भारत के साथ रिश्तों को लेकर भ्रमित है बांग्लादेश! अब लगा दिया तस्करी का आरोप; जानें और क्या कहा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement