ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी पार्टी के सांसदों की नाराजगी के बावजूद आगामी चुनाव में लिबरल पार्टी का नेतृत्व करने का फैसला किया है। इससे पहले लिबरल पार्टी के कई सांसदों ने मांग की थी कि जस्टिन ट्रूडो को आगामी चुनाव से पहले पद छोड़ देना चाहिए और अगला चुनाव भी नहीं लड़ना चाहिए। सांसदों का मानना है कि ट्रूडो सरकार के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है। हालांकि, अब ट्रूडो ने साफ कर दिया है कि वह पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
क्या बोले जस्टिन ट्रूडो
जस्टिन ट्रूडो से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या वे 28 अक्टूबर को के बाद भी पीएम पद पर बने रहेंगे? इस पर ट्रूडो ने साफ कहा- हां। ट्रूडो ने कहा कि आगे का रास्ता क्या होगा, इस बारे में पार्टी के भीतर गंभीर बातचीत चल रही है, मगर यह सब मेरे नेतृत्व में ही होगा। मैं अगला चुनाव लड़ूंगा। इससे इतर लिबरल पार्टी के सांसदों ने पीएम पद छोड़ने पर फैसला करने के लिए ट्रूडो को 28 अक्टूबर तक का समय दिया है। हाल में हुए दो जिलों के चुनाव में लिबरल पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पार्टी के भीतर ही ट्रूडो के नेतृत्व के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं।
घट रही है ट्रूडो की लोकप्रियता
बता दें कि, जस्टिन ट्रूडो पिछले नौ सालों से सत्ता में हैं। कनाडा के इतिहास में पिछले एक सदी से भी अधिक समय में कोई भी कनाडाई प्रधानमंत्री लगातार चार बार चुनाव नहीं जीता है। जस्टिन ट्रूडो अपने नाम यह कीर्तिमान स्थापित करना चाहते हैं मगर सर्वे के नतीजे उनके पक्ष में जाते नहीं दिख रहे हैं। ट्रूडो की लोकप्रियता लगातार घट रही है। कनाडा में चुनाव इस साल के अंत या अगले साल अक्टूबर के बीच कभी भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के पंजाब में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मारे गए TTP के 10 आतंकीइजरायल ने हमास के एक और कमांडर का किया खात्मा, बीते साल 7 अक्तूबर को आतंकी हमले में था शामिल