Highlights
- कनाडा ने बेलारूसी विमानों पर लगाया प्रतिबंध
- यूक्रेन के समर्थन में कनाडा ने उठाया यह कदम
- कनाडा के हवाई क्षेत्र में नहीं घुस पाएंगे बेलारूसी विमान
कनाडा ने बीते बुधवार को घोषणा की कि वह यूक्रेन पर चल रहे रूसी आक्रमण के समर्थन के जवाब में अपने हवाई क्षेत्र से बेलारूसी विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी जानकारी कनाडा के परिवहन मंत्री ने ट्वीट कर दी। कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अलघाबरा ने ट्वीट कर बताया- 'हम यूक्रेन में रूस की अकारण आक्रामकता के समर्थन के जवाब में बेलारूसी विमानों को कनाडा के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक रहे हैं।'
https://twitter.com/OmarAlghabra/status/1504142867245240327
आपको बता दें संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ दोनों ने यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर अपने हवाई क्षेत्र से रूसी विमानों पर प्रतिंबध लगा दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने पहले स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान कहा था कि रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने में वो अपने सहयोगियों के साथ शामिल होगा ।