Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Brazil G20 Summit: ब्रिटेन के साथ जल्द ही शुरू होगी FTA पर वार्ता; माल्या और नीरव के प्रत्यर्पण पर भारत का जोर

Brazil G20 Summit: ब्रिटेन के साथ जल्द ही शुरू होगी FTA पर वार्ता; माल्या और नीरव के प्रत्यर्पण पर भारत का जोर

G20 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश पीएम केअर स्टॉर्मर के बीच मुलाकात के दौरान अर्थव्यवस्था, व्यापार, टेक्नोलॉजी और रिसर्च समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत ने विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर जोर दिया

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: November 19, 2024 15:27 IST
Keir Starmer and PM Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : NARENDRA MODI (X) Keir Starmer and PM Narendra Modi

रियो डी जेनेरियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टॉर्मर के साथ पहली बैठक में घोषणा की है कि भारत ब्रिटेन के बेलफास्ट और मैनचेस्टर में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा। पीएम ने ब्रिटेन से भगोड़े भारतीय व्यापारियों के प्रत्यर्पण का आह्वान भी किया। सोमवार देर रात को G20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई वार्ता के बाद स्टॉर्मर ने कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए वार्ता नए साल में फिर शुरू की जाएगी। वहीं, भारतीय पक्ष ने भगोड़े भारतीय व्यापारियों विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर जोर दिया।

नए वर्ष में शुरू होगी वार्ता

जुलाई में ऋषि सुनक के बाद स्टॉर्मर के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी। भारत सरकार के बयान के अनुसार, महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने आशा व्यक्त की है कि एक ‘‘संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभकारी और दूरदर्शी’’ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को अंतिम रूप दिया जाएगा, जबकि अन्य मुद्दों को आपसी सहमति से सुलझाया जाएगा। ब्रिटिश सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने घोषणा की है कि नए वर्ष में ब्रिटेन-भारत व्यापार वार्ता फिर शुरू होगी। 

कई मुद्दों का समाधान बाकी

द्विपक्षीय बैठक के बाद ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) द्वारा जारी एक बयान में स्टॉर्मर के हवाले से कहा गया, ‘‘भारत के साथ एक नया व्यापार समझौता ब्रिटेन में नौकरियों और समृद्धि को बढ़ावा देगा और हमारे देश में विकास और अवसर प्रदान करने के हमारे मिशन में एक कदम का और इजाफा करेगा।’’ प्रस्तावित एफटीए के लिए बातचीत जनवरी 2022 में शुरू हुई थी और दोनों पक्षों के बीच 14 दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि, कई विवादास्पद मुद्दों का समाधान अभी होना बाकी है। 

पीएम मोदी ने क्या कहा?

सोशल साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष के साथ अपनी बैठक को ‘‘अत्यंत सार्थक’’ बताया और कहा कि ब्रिटेन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी भारत की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले वर्षों में हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। हम व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करना चाहते हैं।’’

यह भी जानें   

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, मार्च 2016 से ब्रिटेन में रह रहे और भारत प्रत्यर्पित किए जाने से बचने की कोशिश कर रहे विजय माल्या उनकी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण चूक मामले में आरोपी हैं। वहीं, भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी पिछले पांच साल से लंदन की जेल में बंद है। वह भारत में धोखाधड़ी और धन शोधन के आरोपों का सामना करने के लिए प्रत्यर्पण की अपनी लड़ाई हार चुका है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में 9 आतंकी ढेर, जिसमें लश्कर-ए-इस्लाम के थे 2 कमांडर, 8 सुरक्षाकर्मियों की भी गई जान

पीएम मोदी ने इटली, पुर्तगाल, नॉर्वे के प्रमुखों से की मुलाकात, संबंधों को मजबूत करने पर हुई चर्चा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement