Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Brazil G20 Summit: पीएम मोदी ने किया वैश्विक संघर्षों का जिक्र, बोले 'ग्लोबल साउथ के देश सबसे अधिक प्रभावित'

Brazil G20 Summit: पीएम मोदी ने किया वैश्विक संघर्षों का जिक्र, बोले 'ग्लोबल साउथ के देश सबसे अधिक प्रभावित'

G20 शिखर सम्मेलन में अपने सबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक संघर्षों के कारण उत्पन्न खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों पर सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 18, 2024 21:39 IST, Updated : Nov 18, 2024 23:37 IST
Brazil G20 Summit PM Narendra Modi
Image Source : ANI Brazil G20 Summit PM Narendra Modi

PM Narendra Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के दौरे पर हैं। सोमवार को वह रियो डी जनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। G20 सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "सबसे पहले, मैं जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए किए गए भव्य प्रबंधों और जी-20 की सफल अध्यक्षता के लिए राष्ट्रपति लूला को बधाई देना चाहूंगा। नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में लिए गए जन-केंद्रित निर्णयों को ब्राजील की अध्यक्षता के दौरान आगे बढ़ाया गया है। यह बहुत संतोष की बात है कि हमने एसडीजी लक्ष्यों को प्राथमिकता दी...यह स्पष्ट है कि एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य, इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि पिछले साल था।"

'वैश्विक शासन की संस्थाओं में करेंगे सुधार'

सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं यह कहना चाहूंगा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ग्लोबल साउथ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए हमारी चर्चा तभी सफल हो सकती है जब हम ग्लोबल साउथ की चुनौतियों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखेंगे।" और जिस तरह हमने नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 की स्थायी सदस्यता देकर ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद किया, उसी तरह हम वैश्विक शासन की संस्थाओं में सुधार करेंगे।"

 

जैविक खेती पर ध्यान किया केंद्रित

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना के तहत चार करोड़ से अधिक किसानों को 20 अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ मिला है।’’ मोदी ने कहा कि भारत ना केवल खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि पोषण पर भी ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न देशों को खाद्य सामग्री भेजकर वैश्विक खाद्य सुरक्षा में भी योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ना केवल प्राकृतिक खेती और जैविक खेती पर ध्यान केंद्रित किया है, बल्कि नई प्रौद्योगिकियों पर भी ध्यान केंद्रित किया है। हमने श्री अन्न या मोटे अनाज को बढ़ावा देकर टिकाऊ कृषि, पर्यावरण संरक्षण, पोषण और खाद्य सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है।’’ 

शुरू किया डिजिटल कृषि मिशन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने फसल की 2000 से अधिक जलवायु-अनुकूल किस्में विकसित की हैं और 'डिजिटल कृषि मिशन' शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे ने सामाजिक और वित्तीय समावेशन को सक्षम बनाया है। आकांक्षी जिलों और प्रखंडों की परियोजना के साथ, हमने समावेशी विकास के लिए एक नया मॉडल बनाया है, जो सबसे कमजोर कड़ी को मजबूत करता है।’’ 

जो बाइडेन से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘यह बहुत संतोष की बात है कि हमने एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) को प्राथमिकता दी। हमने समावेशी विकास, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और युवा शक्ति पर ध्यान केंद्रित किया और ‘ग्लोबल साउथ’ की आशाओं और आकांक्षाओं को पंख दिए।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य (विषय) इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि पिछले साल था।’’ इससे पहले यहां पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने बाइडेन के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है। इस दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें:

'पाकिस्तान के आंतरिक मामलों हस्तक्षेप नहीं करेंगे ट्रंप, बांग्लादेश पर रहेगी नजर'; जानें किसने कही ये बात

In Pics: अपनी विविधता और सांस्कृतिक धरोहर के लिए फेमस है ब्राजील, विश्वभर में मशहूर हैं ये चीजें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement