Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. G20 Summit: पीएम मोदी ने चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

G20 Summit: पीएम मोदी ने चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिली के राष्ट्रपति से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि चिली में आयुर्वेद को लोकप्रियता मिल रही है। दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर भी चर्चा की।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: November 19, 2024 23:14 IST
PM Narendra Modi and President of Chile Gabriel Boric (L) PM Modi Argentina President Javier Milei (- India TV Hindi
Image Source : @NARENDRAMODI (X) PM Narendra Modi and President of Chile Gabriel Boric (L) PM Modi Argentina President Javier Milei (R)

रियो डी जनेरियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के दौरे पर हैं। वह रियो डी जनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं। पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "रियो डी जनेरियो में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात की। विभिन्न क्षेत्रों में चिली के साथ भारत के संबंध मजबूत हो रहे हैं। हमारी बातचीत इस बात पर केंद्रित थी कि फार्मास्यूटिकल्स, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को कैसे गहरा बनाया जाए। यह देखकर खुशी हो रही है कि चिली में आयुर्वेद को लोकप्रियता मिल रही है। यह भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां संबंधों को गति मिल सकती है।"

पीएम मोदी और चिली के राष्ट्रपति की मुलाकात

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक के साथ वार्ता के बाद पीएम मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ शानदार बैठक हुई। भारत अर्जेंटीना के साथ घनिष्ठ मित्रता को संजोए हुए है। हमारी रणनीतिक साझेदारी के 5 वर्ष पूरे हो गए हैं, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में बहुत अधिक जीवंतता आई है। हमने ऊर्जा, रक्षा उत्पादन, व्यापार और संस्कृति में संबंधों को बढ़ाने के बारे में बात की।''

गुयाना जाएंगे पीएम मोदी

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी का G20 शिखर सम्मेलन स्थल पर राष्ट्रपति लुला ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। मोदी के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में शामिल हैं। ब्राजील से पीएम मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना जाएंगे। यह 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा होगी।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में एक साथ नजर नहीं आ सकते 5 लोग, वजह जान चौंक जाएंगे आप

यूक्रेन का जोरदार पलटवार, अमेरिका में बनी मिसाइलों से रूस पर किया प्रहार; अब क्या करेंगे पुतिन?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement