Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Brazil G20 Summit: हाथों में हाथ, मुस्‍कुराते हुए हुई बात, राष्ट्रपति बाइडेन से कुछ ऐसी रही PM मोदी की मुलाकात

Brazil G20 Summit: हाथों में हाथ, मुस्‍कुराते हुए हुई बात, राष्ट्रपति बाइडेन से कुछ ऐसी रही PM मोदी की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 शिखर सम्‍मेलन में ह‍िस्‍सा लेने के ल‍िए ब्राजील में हैं। रियो डी जेनेरियो में सोमवार को पीएम मोदी ने कई राष्‍ट्राध्‍यक्षों से मुलाकात की। इस बीच अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडेन और पीएम मोदी की भी मुलाकात हुई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 18, 2024 22:53 IST, Updated : Nov 18, 2024 22:54 IST
PM Narendra Modi meets US President Joe Biden
Image Source : ANI PM Narendra Modi meets US President Joe Biden

रियो डी जेनेरियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को G20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ संक्षिप्त बातचीत की। यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद उनकी पहली मुलाकात थी। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मोदी और बाइडेन के बीच क्या बातचीत हुई। मोदी ने मुलाकात की एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “रियो डी जेनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ। उनसे मिलकर हमेशा खुशी होती है।” फोटो में मोदी और बाइडेन एक-दूसरे का हाथ थाम कर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। 

मोदी और बाइडेन के बीच होगी द्विपक्षीय बैठक?

G20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। यदि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच कोई पूर्व-निर्धारित वार्ता नहीं होती है, तो यह संक्षिप्त मुलाकात अगले साल बाइडेन द्वारा रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति पद सौंपने से पहले उनकी अंतिम आमने-सामने की मुलाकात हो सकती है। 

ट्रंप ने हासिल की जीत

पांच नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 78 वर्षीय ट्रंप ने अविश्वसनीय वापसी करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में होना है। 

यह भी जानें

पीएम मोदी ने नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद ब्राजील की अपनी यात्रा शुरू की। G20 शिखर सम्मेलन में गरीबी, भुखमरी और जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। प्रभावशाली समूह के नेताओं द्वारा रूस-यूक्रेन संघर्ष और गाजा की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

Brazil G20 Summit: पीएम मोदी ने किया वैश्विक संघर्षों का जिक्र, बोले 'ग्लोबल साउथ के देश सबसे अधिक प्रभावित'

In Pics: अपनी विविधता और सांस्कृतिक धरोहर के लिए फेमस है ब्राजील, विश्वभर में मशहूर हैं ये चीजें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail