Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Brazil Encounter: ब्राजील में हुआ बड़ा एनकाउंटर, अब तक मारे गए 18 लोग

Brazil Encounter: ब्राजील में हुआ बड़ा एनकाउंटर, अब तक मारे गए 18 लोग

Brazil Encounter: ब्राजील के रियो डी जनेरियो में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। मीडिया से बात करते हुए लोकल ब्राजीलियन पुलिस ने कहा कि यह ऑपरेशन कुछ क्रिमिनल ग्रुप्स को टार्गेट में रख कर किया गया है।

Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published : Jul 22, 2022 7:43 IST, Updated : Jul 22, 2022 14:40 IST
representative image
Image Source : FILE PHOTO representative image

Highlights

  • ब्राजील में हुआ बड़ा एनकाउंटर
  • अब तक मारे गए 18 लोग
  • एनकाउंटर में लगे हैं 400 पुलिसकर्मी

Brazil Encounter: ब्राजील के रियो डी जनेरियो में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। मीडिया से बात करते हुए लोकल ब्राजीलियन पुलिस ने कहा कि यह ऑपरेशन कुछ क्रिमिनल ग्रुप्स को टार्गेट में रख कर किया गया है। खबर आ रही है कि इस एनकाउंटर में 16 अपराधियों के साथ-साथ एक लॉ एनफोर्समेंट अधिकारी और एक महिला की भी जान चली गई है, जो इस एरिया में रहते थे। गोली लगने के बाद महिला को अस्पताल भी ले जाया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस एनकाउंटर की शुरुआत गुरुवार को हुई थी जो अभी तक जारी है। इस ऑपरेशन में लगभग 400 पुलिस के जवान लगे हुए हैं। अभी भी पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी जारी है। इस पूरे रेड में ब्राजीलियन पुलिस ने 10 बुलेटप्रूफ गाड़ियों के साथ चार हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया है।

इससे पहले भी एनकाउंटर में मारे गए लोग

पुलिस और अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी में पहली बार लोगों की जान नहीं गई है। इससे पहले भी इसी एरिया में पिछले महीने एक एनकाउंटर के दौरान 6 लोगों की जान चली गई थी। इसी साल ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने भी पुलिस को बताया था कि उन्हें इस एरिया जिसे रियो फेवेला कहते हैं, में एनकाउंटर के दौरान किन नियमों का पालन करना चाहिए। यह निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने तब दिया था जब 2021 में इसी इलाके में पुलिस के एक एनकाउंटर के दौरान 28 लोगों की जान चली गई थी।

इलाके में रहते हैं लगभग 70 हज़ार लोग

रियो के इस फेवेला इलाके में जहां एनकाउंटर चल रहा है, वहां लगभग 70 हजार लोग रहते हैं। यहां रहने वालों का एक तिहाई हिस्सा ब्लैक लोगों का है। एनकाउंटर के दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है, जिन्हें अब अस्पताल ले जाया जा रहा है। पुलिस के इस एनकाउंटर पर आरोप भी लग रहे हैं कि पुलिस ने यहां मानवाधिकारों का उल्लघंन किया है। लेकिन ब्राजील के प्रेसिडेंट जेयर बोल्सनारो पुलिस की कार्रवाई का बचाव करते हुए कहत हैं कि ऑर्गनाइज्ड क्राइम करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जायज है। इससे पहले उन्होंने गैंगस्टर्स को कॉक्रोच भी कहा था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement