Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ट्रंप को मिला ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’पुरस्कार, जानें क्यों दिया जाता है?

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ट्रंप को मिला ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’पुरस्कार, जानें क्यों दिया जाता है?

अमेरिका में अपने शपथ ग्रहण से पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सबसे बड़े पुरस्कार से नवाजा गया है। फॉक्स नेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’पुरस्कार दिया गया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 06, 2024 12:52 IST, Updated : Dec 06, 2024 12:53 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : PTI डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

ग्रीनिले (अमेरिका): अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जादू देश और दुनिया पर अभी से छाने लगा है। उनकी कार्यशैली और अंदाज की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। बता दें कि आगामी 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। मगर इससे पहले ही उनको एक बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ट्रंप को वीडियो ‘स्ट्रीमिंग’ सेवा ‘फॉक्स नेशन’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’ (वर्ष का सबसे बड़ा देशभक्त) पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार सबसे बड़े राष्ट्रभक्त को दिया जाता है। ट्र्ंप को उनकी अप्रतिम देश भक्ति को देखते हुए इस पुरस्कार के लिए चुनाव गया। उल्लेखनीय है कि चुनाव जीतने के बाद से ट्रंप अधिकतर समय फ्लोरिडा स्थित अपने रिजॉर्ट ‘मार-ए-लागो’ में ही रहकर अपने आगामी प्रशासन के मंत्रियों के नामों की घोषणा कर रहे हैं, लेकिन वह इस वार्षिक पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड गए।

पुरस्कार लेने के बाद जोश में दिखे ट्रंप

राष्ट्रभक्त का पुरस्कार हासिल करने के बाद ट्रंप का जोश कई गुना हाई हो गया। वह अपने हाव-भाव से मंच पर ही अपने जोश का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। पुरस्कार हासिल करने के बाद ट्रंप ने ‘टिल्स सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स’ में भीड़ को संबोधित भी किया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘फॉक्स में काम करने वाले लोग बेहतरीन हैं। आज का दिन शानदार रहा।’’ इस कार्यक्रम की मेजबानी ‘फॉक्स’ के प्रस्तोता सीन हैनिटी ने की, जो ट्रंप के मित्र भी हैं। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यक्रम के मूल प्रस्तोता पीट हेगसेथ को अमेरिका के अगले रक्षा मंत्री के रूप में नामित किया है जिसके बाद हैनिटी ने हेगसेथ के स्थान पर कार्यक्रम के प्रस्तोता की जिम्मेदारी निभाई। ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा था कि वह ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार प्राप्त करने के लिए ‘‘बहुत उत्सुक’’ हैं।  (एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement