Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलिया में चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 3 मई को होगा मतदान; जानें क्या होंगे प्रमुख मुद्दे

ऑस्ट्रेलिया में चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 3 मई को होगा मतदान; जानें क्या होंगे प्रमुख मुद्दे

ऑस्ट्रेलिया में चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 3 मई को चुनाव का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले चुनाव में महंगाई और आवास की कमी प्रमुख मुद्दे होंगे।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Mar 28, 2025 9:34 IST, Updated : Mar 28, 2025 9:34 IST
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज
Image Source : AP/INDIA TV ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में तीन मई को आम चुनाव के लिए मतदान होगा जिसमें बढ़ती महंगाई और आवास की कमी मुख्य चुनावी मुद्दे हो सकते हैं। देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की वामपंथी ‘लेबर पार्टी’ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। अल्बानीज चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के लिए शुक्रवार को गवर्नर जनरल सैम मोस्टिन के आधिकारिक आवास पर गए और उन्होंने बाद में संसद भवन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान चुनाव की तारीख की घोषणा की। 

क्या बोले पीएम अल्बनीज

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तरीका चुना है। यह तरीका है भविष्य के लिए निर्माण करते हुए जीवनयापन की लागत के दबाव से जूझ रहे लोगों की मदद करना।’’ फिलहाल एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी के पास निचले सदन में 78 सीटें हैं, जो दो सीटों की बहुमत से सरकार चला रहे हैं।

क्या कहते हैं विश्लेषक 

कई विश्लेषकों ने विपक्षी नेता पीटर डटन की ‘लिबरल पार्टी’ के नेतृत्व वाले रूढ़िवादी गठबंधन के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना जताई है। अल्बनीज के सत्ता में आने के बाद से ऑस्ट्रेलिया में जीवनयापन की लागत में वृद्धि हुई है। पिछले चुनाव के बाद से ब्याज दरों में 12 बार बढ़ोतरी की गई है। अल्बानीस ने पांच साल में 12 लाख मकानों का निर्माण करके आवास की कमी से निपटने का 2023 में वादा किया था लेकिन इस दिशा में धीमी गति से काम हुआ है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

कनाडा के PM कार्नी ने दिखाए तेवर, बोले 'खत्म हुआ अमेरिका के साथ करीबी संबंधों का युग'

कनाडा के सांसद को भारी पड़ा भारत के साथ जुड़ाव? ट्रूडो की पार्टी ने चुनाव में नहीं दिया टिकट

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement