ऑस्ट्रेलिया की आबादी कोविड-19 महामारी के कारण पहले से कम हो गई है। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की वार्षिक जनसंख्या रिपोर्ट से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के पहले पूर्ण वित्तीय वर्ष में ऑस्ट्रेलियाई आबादी में केवल 0.1 प्रतिशत या 33,000 लोगों की वृद्धि हुई।
लोगों की औसत आयु 40.1 वर्ष होगी
जनसंख्या केंद्र का अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंत तक जनसंख्या 26.3 मिलियन तक बढ़ जाएगी, जो पूर्व-महामारी की अपेक्षाओं से 6,00,000 कम है। ऑस्ट्रेलिया की आबादी अब 2032-33 में 29.9 मिलियन तक पहुंचने की राह पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई लोगों की औसत आयु 40.1 वर्ष होगी।
अर्थव्यवस्था पर पड़ा असर
बुधवार को ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने उनके हवाले से कहा, "जैसा कि अर्थव्यवस्था महामारी के सबसे बुरे दौर से उबर रही है, अपंग कौशल और श्रम की कमी हमारे व्यवसायों और हमारी अर्थव्यवस्था को पीछे खींच रही है।"
परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रेलिया संभवत: काम की कमी को पूरा करने के लिए प्रवासियों पर अधिक निर्भर हो जाएगा। 2022 में नव-निर्वाचित सरकार वार्षिक वेतन को 1,60,000 से बढ़ाकर 1,95,000 करने पर सहमत हुई और अब आप्रवासन प्रणाली की समीक्षा कर रही है।
दुनिया भर में इतनी हुई मौतें
एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2020 से दिसंबर 2021 के बीच कोरोना महामारी से दुनिया भर में 1.49 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यहीं नहीं इस बीमारी के चलते 2020-21 के दो साल में दुनिया में लोगों की औसत आयु 1.7 साल कम हुई है।
गरीब देशों पर ज्यादा हुआ असर
दुनिया भर में 2020-21 में जन्म के समय औसत आयु घटकर 71 साल रह गई है, जबकि 2019 में यह 72.7 वर्ष आंकी गई थी। महामारी का प्रभाव गरीब और विकासशील देशों पर ज्यादा पड़ा है।