ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमले के मामले हाल के समय में काफी बढ़ गए हैं। इसी बची अब भारतीय उच्चायुक्त समेत कई लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में खालिस्तानी अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया वीडियो जारी किया है और इन लोगों को धमकी दी है। उसने अलगाववादियों को उकसाया भी है। खालिस्तान समर्थक ने एक पोस्टर भी शेयर किया है। इसमें सिख दंगे का जिक्र है। भारतीय उच्चायुक्त को धमकी दी गई, इससे ठीक एक दिन पहले आस्ट्रेलिया के पीएम ने भारत में खालिस्तानी समर्थकों के हमलों के बारे में स्पष्ट किया था कि ' इन हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, पन्नू ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें कैनबरा में भारत के उच्चायुक्त मनप्रीत वोहरा, ब्रिस्बेन में काउंसल जनरल (मानद महावाणिज्यदूत) अर्चना सिंह को धमकी दी है। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया टुडे के पत्रकारों को भी एसएफजे ने धमकी दी है। पन्नू ने इन्हें हिंदुत्ववादी भीड़ कहकर संबोधित किया और अपने समर्थकों को नुकसान पहुंचाने की अपील की है। मामले को भारतीय उच्चायोग ने गंभीरता से लिया है और खतरे की आशंका जताई है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क किया है।
'हिंदू मंदिरों पर हमलों करने वालों का ऑस्ट्रेलिया में कोई स्थान नहीं'
एक दिन पहले ही शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था और कहा- ऑस्ट्रेलिया धार्मिक जगहों पर होने वाली किसी भी तोड़फोड़ और हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। हिंदू मंदिरों पर हमला करने वालों के लिए ऑस्ट्रेलिया में कोई जगह नहीं है।
मोदी ने हमले पर जताई थी चिंता
इससे पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को समझौतों और प्रेस बयानों का आदान-प्रदान किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हाल के हमलों पर चिंता जताई। इस पर अल्बनीज ने आश्वासन दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई उसके लिए प्राथमिकता है।
Also Read:
दुनिया के सबसे बड़े शिया और सुन्नी देश की चीन में हुई दोस्ती, जो यूएस न कर सका, ड्रैगन ने कर दिखाया!
कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका का बड़ा बयान, कहा 'बातचीत का फैसला सिर्फ भारत और पाकिस्तान पर'
इजरायली मिसाइलों ने इस देश पर किए ताबड़तोड़ हमले, जानिए इस भीषण बमबारी की क्या है वजह?