Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलिया में मछुआरों की नाव से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया में मछुआरों की नाव से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 2.3 टन कोकीन जब्त की है। जब्त की गई कोकीन की ये खेप ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 02, 2024 12:03 IST, Updated : Dec 02, 2024 13:50 IST
Australia Cocaine Seized- India TV Hindi
Image Source : AP Australia Cocaine Seized

वेलिंगटन: ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने क्वींसलैंड तट के पास क्षतिग्रस्त हुई संदिग्धों की एक नौका पर छापा मारकर करीब 2.3 टन कोकीन जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इन मादक पदार्थों का बाजार मूल्य 76 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर था। जांच अधिकारियों ने ब्रिसबेन में पत्रकारों को बताया कि ये मादक पदार्थ किसी अज्ञात दक्षिण अमेरिकी देश से लाए गए थे। 

पुलिस को मिली थी सूचना

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी। एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे। 

पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप

पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त कर लिए। जे ने बताया कि मुख्य नौका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थी और उसे पकड़ा नहीं जा सका। जे ने बताया कि पहले भी एक टन से अधिक कोकीन जब्त की गई थी, लेकिन सप्ताहांत में जब्त की गई ये खेप ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप थी। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन पर समुद्र के रास्ते ऑस्ट्रेलिया में नशीले पदार्थों के आयात की साजिश रचने का आरोप है और उन्हें सोमवार को विभिन्न अदालतों में पेश किया जाएगा।

कितनी सजा का है प्रावधान

पुलिस ने बताया कि नौका पर सवार लोगों के साथ कोकीन लेने के लिए तट पर इंतजार कर रहे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो लोग 18 साल से कम उम्र के थे, ये सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। मामले में अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

मेक्सिको में बंदूकधारियों ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 8 लोगों की मौत

गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement