दुबईः यमन के हूथी विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाजों पर हमले करना जारी रखा है। जबकि अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में बड़े पैमाने पर हूतियों पर एयरस्ट्राइक की है। इन सबके बावजूद यमन ने मध्यपूर्व जलमार्ग में जहाजों को निशाना बनाना जारी रखा है। अब एसोसिएटेड प्रेस (एपी) द्वारा लिए गए उपग्रह चित्रों के विश्लेषण से पता चलता है कि उस महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग के प्रवेश क्षेत्र में एक नई हवाई पट्टी बनाई जा रही है। इस रहस्यमयी हवाई पट्टी को लेकर किसी देश ने भी सार्वजनिक रूप से ऐसा कोई दावा नहीं किया है कि अदन की खाड़ी के प्रवेश स्थल के पास हिंद महासागर क्षेत्र में अब्द अल-कुरी द्वीप पर कोई निर्माण कार्य हो रहा है। मगर इसका शक यमन पर ही जा रहा है।
बता दें कि यह हवाई पट्टी यमन के क्षेत्र में ही बनाई जा रही है। हालांकि, ‘एपी’ के उपग्रह चित्रों से पता चलता है कि मजदूरों ने रनवे के पास धूल के ढेर लगाकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के संदर्भ में ‘आई लव यूएई’ की आकृति उकेरी है। गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध के बीच अदन की खाड़ी और लाल सागर हूथियों और अमेरिकी नेतृत्व वाली सेनाओं के बीच युद्ध का मैदान बन गया है। गाजा में सर्जिकल स्ट्राइक के विरोध में हूतियों ने लगातार लाल सागर में मिसाइल और ड्रोन से हमला करना जारी रखा है।
अमेरिकी कार्रवाई के बाद बन रही हवाई पट्टी ने सबको किया हैरान
यह निर्माण ऐसे समय में हुआ है जब सोकोट्रा द्वीप शृंखला में अमीरात के सैनिकों की उपस्थिति और दक्षिणी यमन में उसके समर्थन वाले अलगाववादियों की मौजूदगी के कारण झड़पें हुई हैं। साथ ही जब अमेरिका और ब्रिटेन ने हूतियों पर लाल सागर में हमले के विरुद्ध जवाबी कार्रवाई की है। यूएई ने ‘एपी’ के सवालों के जवाब में बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘सोकोट्रा द्वीप पर यूएई की कोई भी उपस्थिति मानवीय आधार पर है जो यमन सरकार और स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से की जाती है। (एपी)
यह भी पढ़ें
अमेरिका के इलिनोइस में जमकर हुई चाकूबाजी, 4 लोगों की मौत और 7 हुए घायल