गाजा शहर: इजरायल अपने मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हमास के आतंकियों ने इजरायल पर एक साथ 5000 रॉकेट दाग दिए हैं। इसे अब तक का सबसे भीषण हमला माना जा रहा है। इसके बाद इजरायल ने भी युद्ध की स्थिति घोषित कर दी है। हमास के आतंकी इजरायल के शहरों कें अंदर घुस गए हैं और नागरिकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। आतंकी मोटरसाइकिलों, एसयूवी और पैराग्लाइडर से घुसपैठ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की नाम के ट्विटर यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि आतंकी सड़क से गुजर रहीं नागरिकों की कारों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। ऐसे में एक नागरिक ने अपनी छत से इस घटनाक्रम का वीडियो शूट कर लिया और यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान एक बंदूकधारी ने नागरिक को देख भी लिया, जिसकी वजह से वह नागरिक जल्दबाजी में छिपते हुए दिख रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल इजरायल पर हमास के आतंकियों ने 5000 से अधिक रॉकेट दागे हैं। अचानक आई इस खबर से दुनियाभर में हड़कंप मच गया है और इजरायल ने युद्ध की स्थित घोषित कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने इजरायल के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान की घोषणा की है, जिसके बाद से यरूशलम में हवाई हमले के लिए सतर्क करने वाले सायरन बज रहे हैं।
इस भीषण आतंकी हमले के बाद इजरायल ने भी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि कितना जान-माल का नुकसान हुआ है। हमलों की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऊंची ऊंची इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई दिख रही हैं। इजरायल के आसमान में काले धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: