Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. नाइजीरिया और गयाना के बाद डोमिनिका ने भी दिया पीएम मोदी को देश का शीर्ष पुरस्कार, बना नया रिकॉर्ड

नाइजीरिया और गयाना के बाद डोमिनिका ने भी दिया पीएम मोदी को देश का शीर्ष पुरस्कार, बना नया रिकॉर्ड

नाइजीरिया और गयाना के बाद अब डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा है। प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान इन देशों को मुफ्त में वैक्सीन पहुंचाने समेत अन्य देशों को मदद करने के लिए दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 21, 2024 13:17 IST
पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च पुरस्कार देतीं डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन।- India TV Hindi
Image Source : X @PMOINDIA पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च पुरस्कार देतीं डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन।

जार्जटाउन (गयाना): नाइजीरिया और गयाना के बाद अब डोमिनिका ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा है। गयाना और डोमिनिका ने पीएम मोदी को यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों कैरेबियाई राष्ट्रों को दी गई मदद और अन्य योगदान के लिए दिया है। दोनों देशों ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के पीएम मोदी के प्रयासों के लिए उनको यह शीर्ष पुरस्कार दिया है। अब पीएम मोदी के पास ऐसे अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की संख्या 19 हो गई है, जो भारत में अन्य किसी पूर्व पीएम के पास नहीं है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गयाना में हैं। उन्हें बुधवार को गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मुझे गयाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति डॉ.इरफान अली का हार्दिक धन्यवाद। यह भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए है। गयाना के राष्ट्रपति डॉ.मोहम्मद इरफान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वैश्विक समुदाय के लिए उनकी असाधारण सेवा, नेतृत्व और भारत-गयाना संबंधों को गहरा करने में योगदान के लिए गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया।’’ मंत्रालय के अनुसार मोदी गयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले चौथे विदेशी नेता हैं।

डोमिनिका ने दिया ये पुरस्कार 

 इससे पहले प्रधानमंत्री को बुधवार को भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने ‘‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’’ प्रदान किया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ यह सम्मान भारत की मेरी बहनों और भाइयों को समर्पित है। यह हमारे देशों के बीच अटूट संबंधों को भी प्रदर्शित करता है।’’ विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ यह पुरस्कार प्रधानमंत्री के नेतृत्व और कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को दी गई मदद के साथ ही भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए है।

पीएम मोदी ने रूजवेल्ट का जताया आभार

डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के एक पोस्ट के उत्तर में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट, आपकी बातों से अभिभूत हूं। विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ स्वीकार करता हूं।’’आपने कोविड-19 के दौरान मिले सहयोग के बारे में बात की। यह देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया कि कैसे कोविड-19 के दौरान हमारी एकजुटता ने सीमाओं और महाद्वीपों के पार संबंधों को मजबूत किया। हम आने वाले समय में डोमिनिका के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।’ (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement