अम्मानः जॉर्डन के अधिकारियों ने इजरायली दूतावास के पास पुलिस दल पर गोलीबारी करने के आरोपी को ढेर कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बता दें कि मारे गए आरोपी ने इजरायली दूतावास के पास गोलीबारी कर दी थी। इस घटना में तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। गोलीबारी की यह घटना रविवार तड़के जॉर्डन की राजधानी अम्मान के रबियाह इलाके में हुई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में जॉर्डन के सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए थे।
जॉर्डन के सार्वजनिक सुरक्षा निदेशालय ने एक बयान में कहा कि एक व्यक्ति क्षेत्र में गोलीबारी कर रहा था, सुरक्षा बलों ने सूचना मिलने पर हमलावर का पीछा किया। बयान में कहा गया, ‘‘हमलावर का पीछा करने के बाद कुछ दूर जाकर उसको घेर लिया गया, जिसके बाद उसने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें हमलावर मारा गया।’’ हमलावर की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। दूतावास के अधिकारियों पर गोलीबारी करने की कोई वजह भी अब तक समझ नहीं आई है। बता दें कि पहले इजरायल और जॉर्डन के बीच 1994 में शांति समझौता हुआ था, लेकिन हमास के साथ युद्ध और लेबनान में इजरायली हमले के बाद से दोनों देशों के बीच काफी तनाव है। (एपी)
यह भी पढ़ें
Cop-29: भारत ने 300 अरब US डॉलर के जलवायु वित्त समझौते को कर दिया खारिज, बढ़ा PM मोदी का मान