Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. दक्षिणी साइबेरिया में 6.4 तीव्रता के भूकंप ने फैलाई दहशत, कोई हताहत नहीं

दक्षिणी साइबेरिया में 6.4 तीव्रता के भूकंप ने फैलाई दहशत, कोई हताहत नहीं

साइबेरिया में 6.4 तीव्रता के भूकंप से दहशत फैल गई है। लोगों ने अपने घरों से धरती हिलता महसूस होते ही निकलकर भागना शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 15, 2025 16:11 IST, Updated : Feb 15, 2025 16:13 IST
साइबेरिया में भूकंप।
Image Source : AP साइबेरिया में भूकंप।

मॉस्को: दक्षिणी साइबेरिया के अल्ताई गणराज्य में शनिवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप ने खलबली मचा दी। भूकंप ऐसे वक्त आया, जब लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे हुए थे। अचानक धरती हिलते महसूस होने पर लोग अपने घरों से निकलकर बाहर सुरक्षित ठिकानों की ओर भागने लगे। रूसी भूकंप वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स’ ने रूसी विज्ञान अकादमी की एकीकृत भूभौतिकीय सेवा के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 48 मिनट पर भूकंप आया और आस-पड़ोस के क्षेत्रों में भी इसके झटके महसूस किए गए।

क्षेत्रीय प्रमुख एंड्रेई तुरचाक ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर लिखा कि भूंकप से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ‘हाई-अलर्ट’ लागू कर दिया गया है, सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और भूकंप के केंद्र के निकटवर्ती क्षेत्रों में जलापूर्ति में समस्या आ सकती है। तुरचाक ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से कुछ क्षेत्रों में मामूली क्षति का संकेत मिलता है। उन्होंने भूकंप से व्यापक स्तर पर नुकसान होने संबंधी दावों को खारिज कर दिया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement