'ध्रुवीकृत' विश्व में G-20 की अखंडता के लिए भारत-चीन सहयोग जरूरी, जोहान्सबर्ग में बोले जयशंकर
अन्य देश | 21 Feb 2025, 10:58 PMजी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस संगठन की अखंडता बनाये रखने के लिए भारत-चीन सहयोग को जरूरी बताया है। जोहांसबर्ग में जयशंकर ने कहा कि इस मंच की वजह से दोनों देशों को तनावपूर्ण संबंधों पर बातचीत का मौका मिला।