Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. नोवा के संगीत समारोह में हमास आतंकियों ने कैसे बिछा दी थी 200 से ज्यादा लाशें, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

नोवा के संगीत समारोह में हमास आतंकियों ने कैसे बिछा दी थी 200 से ज्यादा लाशें, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

इजरायल पर 4 हफ्ते पहले हमास आतंकियों के हमले का पहला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरहसे हमास आतंकियों ने नोवा के म्यूजिक कंसर्ट में शामिल हो रहे इजरायली लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 04, 2023 16:35 IST, Updated : Nov 05, 2023 6:44 IST
hamas
Image Source : PTI/FILE हमास के आतंकियों ने मचाया तांडव

बीते 6 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने किस तरह से इजरायल वासियों के साथ बर्बरता की थी, इसका एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो देख आपका कलेजा कांप उठेगा। नोवा संगीत समारोह में हमास के आतंकियों ने 200 से अधिक युवाओं को क्रूरतापूर्वक मौत के घाट उतार दिया था। हमास आतंकियों द्वारा इजरायलियों और संगीत समारोह में शामिल अन्य लोगों की हत्या के बाद यहां इजरायली सेना का एक सैनिक पहुंचता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बदहवास होकर अपने किसी सीनियर का नाम लेकर पुकार रहा है। 

बता दें कि हमास के आतंकियों ने चार हफ्ते पहले इजरायल पर एक साथ 5000 से अधिक रॉकेट दागे थे। इसके बाद गाजा सीमा पर लगे बाड़ और तार की घेराबंदी को बुलडोजर से रौंदवा दिया था। हमास के आतंकी इजरायल में अपने वाहनों के साथ प्रवेश कर गए थे। इसके बाद उन्होनें सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया और कइयों को सड़कों पर और लोगों के घरों में घुसकर गोली मार दी। कई बच्चों और महिलाओं को अपने साथ उठा ले गए। हमास आतंकियों ने महिलाओं और युवतियों के साथ बलात्कार किया। उनको काफी दिनों तक अपने साथ रखा। फिर मौत के घाट उतार दिया। हमास आतंकियों की इस दरिंदगी का एक वीडियो अब सामने आया है, जो यह बताता है कि हमास ने बच्चों, महिलाओं किसी को नहीं बख्शा। 

संगीत समारोह में मारे गए सभी इजरायली थे युवा

नोवा के संगीत समारोह में हमास आतंकियों की बर्बरता का वीडियो आया सामने आने के बाद लोगों की रूह कांप रही है। इस समारोह में शामिल जिन 200 से अधिक लोगों को हमास ने दर्दनाक मौत दी, वह सभी युवा थे। वह एक म्यूजिक कंसर्ट में हिस्सा ले रहे थे। मगर अचानक मनोरंजन उन लोगों की मौत की वजह बन गया। यह लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा रहा होगा कि यह मनोरंजन उनकी जिंदगी का आखिरी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास आतंकियों ने समारोह में लोगों की लाशें बिछा दी हैं। जीवित बचे लोगों को बचाने वहां आईडीएफ का एक सैनिक पहुंचता है। वह अपनी नजर से यह खौफनाक नजारा देखकर हैरान रह जाता है। 

यह भी पढ़ें

"युद्ध में अल्पविराम" पर अमेरिकी दबाव में इजरायल का झुकने से इन्कार, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रख दी ये शर्त

आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर भारत के साथ खड़ा हुआ यह यूरोपीय देश, चीन-पाकिस्तान की अटकी सांसें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement