यूक्रेन पर रूस ने की अब तक की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक, एक ही रात में 728 ड्रोन और 13 मिसाइलों से हमला
अन्य देश | 10 Jul 2025, 11:58 AMरूस ने यूक्रेन के शहरों पर बड़ा हवाई हमला किया है। इस दौरान यूक्रेन पर 728 ड्रोन और 13 मिसाइलों से उसके कई शहरों को ध्वस्त कर दिया है।